scorecardresearch
 

महीने की 2 लाख सैलरी पर अपने लिए गर्लफ्रेंड ढूंढ रहे ये युवक!

दो युवाओं को गर्लफ्रेंड्स चाहिए. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन दिया है. युवाओं की एक महिला दोस्त ने यह विज्ञापन पोस्ट किया है. महिला ने लिखा- उनके दो दोस्‍तों को गर्लफ्रेंड की तलाश है. सैलरी 2 लाख रुपए से अधिक होगी. इस पोस्‍ट पर कई महिलाओं ने जॉब के लिए अप्‍लाई किया.

Advertisement
X
गर्लफ्रेंड की वैकेंसी के लिए फेसबुक पर पोस्‍ट किया गया डिटेल (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)
गर्लफ्रेंड की वैकेंसी के लिए फेसबुक पर पोस्‍ट किया गया डिटेल (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)

दो युवाओं को गर्लफ्रेंड्स चाहिए. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन दिया है. युवाओं की एक महिला दोस्त ने यह विज्ञापन पोस्ट किया है. विज्ञापन चर्चा का विषय बन गया है.

Advertisement

थाइलैंड की रहने वाली महिला ने 2 चाइनीज दोस्‍तों की तरफ से पोस्‍ट किए विज्ञापन में लिखा कि उसके दोस्‍तों को थाई गर्लफ्रेंड चाहिए. इसके बदले उन्‍हें 2.16 लाख रुपए महीने की सैलरी दी जाएगी. पोस्‍ट में यह भी दावा किया गया है कि अगर गर्लफ्रेंड्स ने जॉब अच्‍छे तरीके से की तो 2 लाख रुपए के अलावा भी पैसे मिलेंगे. 

फेसबुक यूजर ओके माई माई (Ok Mai Mai) ने पिछले सप्‍ताह ही इस जॉब का पोस्‍ट शेयर किया. इस पोस्‍ट में उन्‍होंने लिखा,'मेरे दो चीनी दोस्तों को गर्लफ्रेंड की तलाश है. गर्लफ्रेंड की उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए. गर्लफ्रेंड को बतौर सैलरी 2.16 लाख रुपए मिलेंगे, अगर उन्‍होंने आपके काम को पसंद किया तो इससे भी अधिक. दोनों ही मेरे दोस्त हैं, वे अच्छे और साफ-सुथरे लोग हैं.' 

Advertisement

उन्होंने जॉब की शर्तें भी बताईं. पोस्‍ट के मुताबिक, गर्लफ्रेंड की जॉब के लिए इच्‍छुक कैंडिडेट्स किसी भी तरह के ड्रग्‍स ना लेती हों. वे काम में अच्‍छी होनी चाहिए. किसी तरह की समस्‍या से ना जूझ रही हों और चीनी भाषा बोलने में सक्षम होनी चाहिए. 

ओके माई माई के इस पोस्‍ट को पढ़ने के बाद थाइलैंड की कई महिलाओं ने इस जॉब के लिए इच्‍छा व्‍यक्‍त की. इन महिलाओं ने कमेंट सेक्‍शन में चाइनीज भाषा के ज्ञान का भी परिचय दिया. कुछ महिलाओं ने चाइनीज शब्‍द Ni Hao (हैलो) भी कमेंट सेक्‍शन में लिखा.

वहीं, कई यूजर्स ने अपनी दूसरी महिला दोस्‍तों को भी इस फेसबुक पोस्‍ट में टैग किया. लेकिन, इनमें से कई महिलाओं ने कमेंट करते हुए लिखा कि उनकी उम्र ज्‍यादा हो गई है. 

thethaiger की रिपोर्ट के मुताबिक, इस नौकरी वाले पोस्‍ट को अब हटा दिया गया है. वैकेंसी के लिए कैंडिडेट की तलाश पूरी हो गई है.

 

Advertisement
Advertisement