दो लड़कियां Tinder पर मिलीं और कुछ वक्त तक एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों रिलेशनशिप में आ गईं. लेकिन इसके बाद एक लड़की ने सेक्स चेंज सर्जरी कराने का फैसला किया. इसके बाद उसने प्रेमिका से शादी की. दोनों अब पति-पत्नी की तरह लाइफ जी रहे हैं. हाल ही में इस कपल ने एक वीडियो में अपनी कहानी शेयर की है.
ये कहानी है कनाडा में रहने वाले चेस और एलन (Chase And Elan Storey) नाम के कपल की. एक डेटिंग ऐप के जरिए उनकी मुलाकात हुई थी. जब उन्होंने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया तब दोनों लड़कियां थीं. लेकिन शादी के कुछ महीने पहले ही चेस महिला से पुरुष बन गए.
चेस का कहना है कि उन्हें हमेशा से लगता था कि उनमें पुरुष वाले गुण हैं. वो अपने जेंडर के साथ कभी सहज नहीं रहे. 2017 में जब उन्होंने डेटिंग शुरू की तब भी वो असमंजस में थे.
सगाई से एक हफ्ते पहले उन्होंने एलन से कहा कि वह उनके पति बनना चाहते हैं. फिर उन्होंने टेस्टोस्टेरोन हार्मोन का कोर्स शुरू कर दिया. उन्हें कई और प्रक्रिया से भी गुजरना पड़ा.
धीरे-धीरे चेस के शरीर में बदलाव होने शुरू हुए. उनकी दाढ़ी-मूंछ भी आ गई. हालांकि, बदलाव की ये प्रक्रिया बहुत सहज नहीं रही. खासकर लोगों के लिए. दोस्तों, परिजनों ने इसे स्वीकार नहीं किया. कई अड़चनें आईं. लेकिन एलन उनके साथ रहीं.
शुरू में एलन को भी थोड़ा अटपटा लगा लेकिन उन्होंने चेस का साथ दिया, क्योंकि वो उनसे सच्चा प्यार करती थीं. फिलहाल, ये कपल 3 साल से साथ रह रहा है और अपनी लाइफ एन्जॉय कर रहा है.