scorecardresearch
 

'बचाओ- बचाओ...' चीखता रहा डिलीवरी एजेंट, खूंखार कुत्तों ने बुरी तरह नोंचा, VIDEO

छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक घर में ऑनलाइन सामान की डिलीवरी देने आए डिलीवरी एजेंट का सामना खूंखार कुत्तों से हो गया. शख्स पर हमला करने वाले ये कोई मामूली प्रजाति के कुत्ते नहीं बल्कि पिटबुल थे. घटना का वीडियो वायरल हो गया है.

Advertisement
X
फोटो- x@Incognito_qfs
फोटो- x@Incognito_qfs

लोग अपने घरों की रक्षा और अपने शौक के लिए अक्सर घर पर कुत्ते पालते हैं. ये आम है लेकिन कुछ लोग हद से ज्यादा खूंखार और जानलेवा कुत्तों को भी घरों में रखते हैं जो कि बाहरी लोगों के लिए मुसीबत बन जाते. ऐसे कुत्ते कई बार अपने मालिक तक पर हमला कर देते हैं. हाल में छत्तीसगढ़ के रायपुर से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है.

Advertisement

इसमें एक घर में ऑनलाइन सामान की डिलीवरी देने आए सलमान खान नाम के डिलीवरी एजेंट का सामना ऐसे ही खूंखार जानवरों से हो गया. उसपर घर के पालतु कुत्तों ने हमला कर दिया और घटना का वीडियो वायरल हो गया है. शख्स पर हमला करने वाले ये कोई मामूली प्रजाति के कुत्ते नहीं बल्कि पिटबुल थे. पिटबुल डॉग की खूंखार नस्ल होती है जिसे पालने पर कई देशों में प्रतिबंध भी है. हालांकि भारत में इनपर बैन लगाने की मांग की कोशिशें अबतक बेकार रही हैं.

वीडियो बगल वाले घर से किसी महिला ने शूट किया है जिसमें दिख रहा है कि दोनों पिटबुल ने घर में आए डिलीवरी एजेंट पर बुरी तरह से अटैक कर दिया है. शख्स 'बचाओ, बचाओ...' चिल्लाता है लेकिन घर के अंदर से कोई भी मदद के लिए नहीं आता तो कुत्तों को कंट्रोल कर सके.

Advertisement

वह किसी तरह खुद को छुड़ाकर गेट से निकलकर भागता है लेकिन वह काफी घायल हो चुका है. वह एक कार के बोनट पर जाकर बैठ जाता है और कराहने लगता है. उसके हाथ और पैरों से काफी खून बहता दिख रहा है. इतने में एक शख्स आकर उसे पानी देता है और वीडियो बना रही महिला पड़ोसियों पर चीख रही है कि- 'संभाल नहीं सकते तो कुत्ते को पालते क्यों हो... उस आदमी का हाल देखो.'

एक्स पर @Incognito_qfs आईडी से शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'रायपुर में सलमान खान नाम के एक डिलीवरी बॉय पर पिटबुल ने हमला कर दिया। मुझे उम्मीद है कि इस मामले में कुत्ते के मालिकों के खिलाफ कार्रवाई होगी. भारत सरकार ने हाल ही में भारत में पिटबुल और 23 अन्य खतरनाक कुत्तों की नस्लों की बिक्री और प्रजनन पर प्रतिबंध लगा दिया है।'

वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा- कुत्ते के मालिकों को जेल होनी चाहिए. एक अन्य ने कहा- ऐसे कुत्ते घर में कैसे पाल लेते हो, मालिक पर ही हमला कर देंगे.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement