दो अजनबी एक फ्लाइट में यात्रा के दौरान मिले और फिर दोनों हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए. दोनों के रिश्ते को अब 40 साल हो चुके हैं. उनके रिश्ते को जोड़ने में एक अन्य महिला ने भी बड़ी अहम भूमिका निभाई थी.
विकी मोरेत्ज और ग्राहम किडनर की शादी को 4 दशक पूरे हुए हैं. कहानी शुरू होती है, फरवरी 1982 से. तब विकी 22 साल की थीं और ग्रेजुएशन पूरी की थी. वह पहली बार वर्क स्टडी प्रोग्राम के लिए अमेरिका से लंदन के लिए रवाना हुईं. उनके साथ उनकी दोस्त सैंड्रा भी थीं. दोनों सहेली कभी विमान में नहीं बैठी थीं और जल्दबाजी में उन्होंने सस्ती टिकट खरीद लीं, जिनमें विमान में सीट मिलने की गारंटी नहीं होती.
जब इस बात का पता चला तो दोनों ही काफी घबरा गईं, हालांकि उन्हें आखिरी कतार में जगह मिल गई, जहां तीन सीट थीं. तीसरी सीट पर इंग्लैंड के रहने वाले ग्राहम बैठे थे. वो भी तब 22 साल के ही थी और एक साल पहले ही ग्रेजुएशन की थी. वह अमेरिका घूमने आए हुए थे. उन्होंने विकी और सैंड्रा को इंग्लैंड से जुड़ी कहानियां बताईं. बातों-बातों में तीनों के बीच दोस्ती हो गई. फिर ग्राहम दोनों महिलाओं को उस हॉस्टल तक ले गए, जहां उन्हें तीन महीने रहना था. हालांकि ग्राहम को अपने माता-पिता के घर के लिए रवाना होना पड़ा लेकिन वह वीकेंड पर मिलने की बात कहकर गए. साथ ही लंदन में रहने वाले अपने दोस्त जिम से फोन पर कहा कि विकी और सैंड्रा का ध्यान रखना. वो दोनों ही पैसे कमाने के लिए होटल में सफाई का काम करने लगी थीं.
कैसे बने दोनों जीवन साथी?
इसके बाद वीकेंड पर ग्राहम वापस आए. तब उनके दोस्त जिम सहित सभी लोग लंदन की मशहूर जगहों को देखने गए. इसी दौरान सभी लंदन के भीड़भाड़ वाले स्टेशन पर पहुंचे, तब जिम और सैंड्रा एक तरफ खड़े हुए, और विकी और ग्राहम दूसरी तरफ. एक अंजान महिला ने आकर पूछा कि क्या तुम दोनों की राशि वृश्चिक है तो उन्होंने हां में जवाब दिया. फिर उसने हंसते हुए कहा कि तुम्हारे बीच बहुत प्यार होगा और तुम हमेशा साथ रहोगे.
अनजान महिला को न तो दोनों के जन्मदिन की तारीख पता थी और न ही जीवन से जुड़ी कोई और बात. पहले तो विकी और ग्राहम ने इस बात को मजाक में लिया, लेकिन फिर शाम तक (6 मार्च को) एक दूसरे का हाथ पकड़ लिया. दोनों ने 4 जुलाई को सगाई की और 28 दिसंबर को शादी कर ली. दोनों अपने मिलने का कारण उस अनजान महिला की बात को ही मानते हैं.