देश में तकरीबन एक करोड़ रुपये के मूल्य के सोने की तस्करी का प्रयास करने के आरोप में यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. दोनों महिलाएं अलग-अलग फ्लाइट्स से अलग-अलग जगह से आईं थी. रुटीन सुरक्षा जांच के दौरान कस्टम विभाग ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार किया.
कस्टम विभाग ने बताया कि,‘एक महिला को हॉन्गकॉन्ग से रविवार को यहां पहुंचने के बाद कस्टम अधिकारियों ने पकड़ा. निजी तलाशी के दौरान उसके पास से 2.7 किलोग्राम वजन का सोना बरामद किया. महिला के पास से बरामद सोने की कीमत 68.51 लाख रुपये है. महिला गाजियाबाद की रहने वाली है.
वहीं दूसरी महिला भी रविवार को दुबई से दिल्ली से पहुंची थी जिसके पास से कस्टम विभाग ने 1.1 किलोग्राम वजन वाली सोने की 10 छड़ें बरामद की जिनकी कीमत तकरीबन 29.08 लाख रुपये बताई जा रही है. कस्टम विभाग ने बताया की दोनों से सोना जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
इनपुट भाषा