scorecardresearch
 

हसबैंड से तलाक लेकर हुईं अलग, फिर पति-पत्नी की तरह रहने लगी 2 महिलाएं! PHOTOS

Women After Divorce: कुछ साल उन्होंने पहले अपने-अपने पतियों से तलाक लिया था. इसके बाद 7 करोड़ रुपये का बंगला खरीदा और वहीं शिफ्ट हो गईं. फिलहाल, दोनों महिलाएं मिलकर एक-दूसरे के बच्‍चों का ख्‍याल रखती हैं. सिंगल मदर्स के रूप में वो लाइफ एन्जॉय कर रही हैं.

Advertisement
X
चर्चा में दो महिलाओं की कहानी (सांकेतिक फोटो- गेटी)
चर्चा में दो महिलाओं की कहानी (सांकेतिक फोटो- गेटी)

अपने-अपने पतियों से तलाक लेने के बाद दो महिलाएं एकसाथ रहने लगीं. वे अपने बच्चों को लेकर घर से निकल पड़ीं और 'हसबैंड-वाइफ' की तरह एक आलीशान बंगले में शिफ्ट हो गईं. इस बंगले को उन्होंने करीब 7 करोड़ रुपये में खरीदा था. दोनों मिलकर एक-दूसरे के बच्‍चों का ख्‍याल रखती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ी तमाम चीजें शेयर की हैं. मामला अमेरिका का है. 

Advertisement

दरअसल, मेरीलैंड में रह रही होली हार्पर (Holly Harper) और हेरिन हॉपर (Herrin Hopper) के बीच लंबे समय से दोस्ती थी. दोनों की शादी हो चुकी थी और उनके बच्चे भी थे. पति से अलग होने के बाद उन्होंने सिंगल मदर्स के रूप में लाइफ में आगे बढ़ने का फैसला किया. 

होली हार्पर और हेरिन हॉपर (Courtesy: Siren House)

 
दोनों अपने-अपने बच्चों को लेकर घर से निकल गईं और अप्रैल 2020 में अपनी जमा-पूंजी से एक आलीशान बंगला खरीदकर उसी में रहने लगीं. वो कहती हैं कि पारंपरिक रिश्तों में न होने के बावजूद उनका एक हंसता-खेलता पर‍िवार है. तलाक के बाद ही एक ही छत के नीचे रहने का फैसला कर लिया था, ताकि बच्चों की परवर‍िश में कोई कमी न आने पाए.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, होली और हेरिन एक दूसरे को प्लेटोनिक पार्टनर (Platonic Spouses) बताते हैं. प्लेटोनिक रिलेशनशिप में दो लोगों के बीच मजबूत बॉन्डिंग होती है, लेकिन वे किसी भी यौन गतिविधि में शामिल नहीं होते हैं. हालांकि, रहते वे पति-पत्नी की तरह ही हैं. 

Advertisement
अपने बच्चों संग दोनों महिलाएं (Pic Courtesy: Holly Harper)

फिलहाल, ये जोड़ी एक ही घर में अपने-अपने बच्चों के साथ रह रही है. जहां होली अपनी 10 वर्षीय बेटी संग फर्स्ट फ्लोर पर रहती हैं, वहीं हेरिन अपने 10 साल के बेटे और 15 साल की बेटी संग सेकेंड फ्लोर पर रहती हैं. दोनों मिलकर एक-दूसरे के बच्चों का ख्याल रखती हैं और हर काम में हाथ बंटाती हैं. होली और हेरिन कहती हैं- हम साथ हैं और जिंदगी भर हमारा रिश्ता कायम रहेगा.

सिंगल पेरेंट्स की संख्या बढ़ी 

रिपोर्ट के अनुसार, बीते कुछ सालों में अमेरिका में सिंगल पेरेंट्स (Single Parents) की संख्या तेजी से बढ़ी है. 2022 के सेंसस में ये बात पता चली कि देश में 1 करोड से ज्‍यादा सिंगल पेरेंट्स हैं. इनमें से 80% बच्‍चों को पालने की जिम्मेदारी मां पर होती है. साथ आंकड़ों से यह भी पता चला कि सिंगल पेरेंट्स की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं होती.  

IndiGo: ये वीडियो आपको भावुक कर देगा!

Advertisement
Advertisement