scorecardresearch
 

जेल में काम कर रही दो युवती कर बैठीं एक ही कैदी से 'प्‍यार', फिर...

जेल में काम कर रही दो युवतियों को एक ही कैदी से प्‍यार हो गया. इनमें एक महिला कस्‍टडी ऑफिसर तो दूसरी नर्स है. दोनों ही वेल्‍स की एक जेल में तैनात थीं, इस मामले की कोर्ट में सुनवाई शुरू हुई है. युवतियों पर कई तरह के आरोप लगे हैं.

Advertisement
X
नर्स एलिस हिब्‍स और कस्‍टडी ऑफिसर रुथ शैमलो पर लगे हैं बड़े आरोप
नर्स एलिस हिब्‍स और कस्‍टडी ऑफिसर रुथ शैमलो पर लगे हैं बड़े आरोप

जेल में काम कर रहीं दोनों युवतियों को एक ही कैदी से 'प्‍यार' हो गया. दोनों ही कैदी के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप में थीं. इनमें एक युवती पेशे से नर्स और वहीं दूसरी कस्‍टडी ऑफिसर है. दोनों जब जेल में तैनात थीं, इसी दौरान उन्‍होंने कैदी के साथ संबंध बनाए. 

Advertisement

'द सन' के मुताबिक, नर्स एलिस हिब्‍स और कस्‍टडी ऑफिसर रुथ शैमलो दोनों की उम्र 25 साल है. दोनों की तैनाती वेल्‍स के ब्रिजेंड में मौजूद 'पार्क जेल' में थी, यह कैटगरी बी की जेल है. दोनों पर कैदी के साथ सेक्‍सुअल रिलेशनशिप रखने के आरोप लगे हैं. हालांकि, कैदी के साथ उनकी यह रिलेशनशिप एक ही समय में नहीं थी. 

कोर्ट में जब इस मामले की सुनवाई हुई तो कैदी का नाम नहीं बताया गया. शैमलो पर आरोप है कि वह पांच महीनों क कैदी के साथ रिलेशनशिप में रहीं, यह रिलेशनशिप अप्रैल से दिसंबर के बीच 2021 में थी. वहीं हिब्‍स मई से जून के बीच उसी कैदी के साथ रिलेशनशिप में रहीं. 

बचाव पक्ष इसी सप्‍ताह कार्डिफ (वेल्‍स) में मजिस्‍ट्रेटों के समक्ष पेश हुआ. वहीं अब इस मामले में अगली पेशी कार्डिफ क्राउन कोर्ट में सितंबर में होगी. 

Advertisement

वहीं अभियोजन पक्ष ने आरोप लगाया कि जेल कर्मचारी युवतियों ने 'एक कैदी के साथ अनुचित संबंध में लिप्त होकर' जनता के विश्वास का दुरुपयोग किया है. अब दोनों ही आरोपी युवती अगली सुनवाई में कोर्ट के समक्ष पेश होंगी. 

 

Advertisement
Advertisement