scorecardresearch
 

मिलिट्री बेस पर दिखा UFO! सामने आई तस्वीरें और VIDEO, एक्सपर्ट्स का दावा

दो विशेषज्ञों ने UFO के मुद्दे पर बात की और उन वीडियो और तस्वीरों का विश्लेषण किया है, जिन्हें मिलिट्री बेस से जुड़ा बताया जा रहा है. इन्होंने इस मसले पर काफी जानकारी साझा की.

Advertisement
X
विशेषज्ञों ने UFO दिखने का दावा किया (तस्वीर- इंस्टाग्राम)
विशेषज्ञों ने UFO दिखने का दावा किया (तस्वीर- इंस्टाग्राम)

अमेरिका के दो UFO विशेषज्ञों ने दावा किया है कि मिलिट्री बेस के ऊपर कुछ UFO देखे गए हैं. इससे जुड़े वीडियो और तस्वीरें भी इनकी तरफ से जारी की गईं. जेरेमी कॉर्बेल और जियॉर्ज नैप ने मंगलवार को एक पोडकास्ट में कुछ तस्वीरों और वीडियो का विश्लेषण किया. 'Weaponized' नाम के पॉडकास्ट को होस्ट जेरेमी कॉर्बेल ने किया है. 

Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इनका कहना है कि वीडियो और तस्वीरों को अप्रैल 2021 में कैलिफोर्निया के ट्वेंटिनाइन पाल्मस शहर में रिकॉर्ड किया गया था. जियॉर्ज ने कहा, 'दो साल पहले, ये चीज हुई थी और कोई परिणाम नहीं निकला.

बीते दो साल से कोई मीडिया कवरेज नहीं हुई है.' वहीं जेरेमी ने एक शख्स द्वारा फोन कर दी गई जानकारी के बारे में बताते हुए कहा, 'मुझे उस वक्त दो मिलिट्री बेस से सूचना मिली थी. लेकिन ये कहा गया कि 'कुछ हुआ है और आपको उसे देखना चाहिए.''

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jeremy Kenyon Lockyer Corbell (@jeremycorbell)

50 से अधिक लोगों ने देखा नजारा

एक वीडियो में ट्रायंगल आकार में लाइट्स को देखा जा सकता है. ये वीडियो कैंप विल्सन में मरीन कॉर्प्स एयर ग्राउंड कॉम्बैट सेंटर के ऊपर का बताया जा रहा है. इसी तरह का नजारा एरिजोना में मार्च 1997 में देखने को मिला था. हालांकि इस मामले में अभी तक संज्ञान नहीं लिया गया है. जेरेमी का दावा है कि 10 मिनट से अधिक समय तक हुई इस घटना को 50 से अधिक लोगों ने देखा था, जिनमें बेस पर मौजूद मरीन भी शामिल हैं.

Advertisement

अब जेरेमी को उम्मीद है कि चूंकी उन्होंने और जियॉर्ज ने जिस मसले पर बात की है, वो UFO ही हैं, तो और चश्मदीद गवाह सामने आएंगे और इस पर बोलेंगे. जेरेमी ने कहा कि आसमान में दिख रही चीज स्पष्ट रूप से आधे फुटबॉल मैदान या तीन-बेडरूम या दो मंजिला घर के आकार के बीच की थी, या फिर इससे भी बड़ी. 

इससे करीब एक हफ्ते पहले स्टैनफोर्ड के प्रोफेसर और UFO लॉजिस्ट डॉ. गैरी नोलान ने दावा किया था कि वो ये बात '100 फीसदी' मानते हैं कि दूसरी दुनिया के लोग न केवल धरती पर आए हैं बल्कि 'यहां लंबे समय आ रहे हैं' और हो सकता है कि आज भी इस ग्रह पर मौजूद हों.  

कुछ इस तरह दिखाई पड़ेगा हैरान करने वाला अंतरिक्ष का शहर

Advertisement
Advertisement