scorecardresearch
 

पत्नी ने कैसे पढ़ लिए डिलीटेड मैसेज? शख्स को मिले तलाक के पेपर तो Apple पर किया केस

एक बिजनेस मैन की पत्नी ने उसके कुछ मैसेज देख लिए और बवाल खड़ा कर दिया. अजीब बात ये है कि शख्स ने मैसेज अपने फोन से डिलीट कर दिए थे, इसके बावजूद पत्नी को मालूम पड़ गया कि उसने किसे और क्या मैसेज किया था. अब शख्स ने फोन कंपनी एप्पल पर केस कर दिया है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (pexels)
सांकेतिक तस्वीर (pexels)

तकनीक से लोगों को जितना फायदा पहुंचा है उतना ही ये कई लोगों के लिए मुसीबत भी बनी है. हाल में एक शख्स के साथ तो कुछ ऐसा ही हुआ जब मोबाइल फोन के चलते उसकी पत्नी के सामने उसकी काली करतूतों की पोल खुल गई. ये इतना बुरा था कि स्थिति तलाक तक आ गई.

Advertisement

मामला इंग्लैंड का है जहां एक बिजनेस मैन की पत्नी ने उसके कुछ मैसेज देख लिए और बवाल खड़ा कर दिया. अजीब बात ये है कि शख्स ने मैसेज अपने फोन से डिलीट कर दिए थे, इसके बावजूद पत्नी को मालूम पड़ गया कि उसने किसे और क्या मैसेज किया था. दरअसल, उसने एप्पल के फोन से एक सेक्स वर्कर को  iMessage किया था.

अब सवाल है कि पत्नी ने डिलीट किए हुए मैसेज पढ़े कैसे? असल में शख्स ने अपने एप्पल के iPhone से तो मैसेज डिलीट किए थे लेकिन ये मैसेज फोन से लिंक डिवाइस iMac पर रह गए थे और पत्नी के हाथ लग गए. नाम न जाहिर करते हुए शख्स ने बताया कि सबूत डिलीट करने के बाद भी वह पकड़ा गया और वह इसके लिए एप्पल को जिम्मेदार मानता है.

Advertisement

पत्नी की ओर से तलाक की अर्जी के बाद शख्स ने एप्पल पर केस कर दिया है. द टाइम्स की खबर के अनुसार, उन्होंने दावा किया कि एप्पल ने यूजर्स को यह नहीं बताया था कि एक डिवाइस पर मैसेज हटाने के बाद भी वह लिंक किए गए डिवाइस से नहीं हटता है। अगर मैसेज डिलीटेड लिखा आ रहा है तो मैं उसे पूरी तरह डिलीट ही समझूंगा. मेरी पत्नी को जब मैसेज मिले तो उसने डिवोर्स फाइल कर दिया. इससे मुझे  5 मिलियन पाउंड से अधिक का नुकसान हुआ है. ये मैसेज डिलीट हुए होते तो मेरी शादी बच जाती.
 
शख्स अब Apple पर 5 मिलियन पाउंड का मुकदमा कर रहा है. साथ ही वह अपने मुकदमे को अन्य लोगों के लिए क्लास-एक्शन सूट में बदलने की कोशिश कर रहा है, जिन्होंने इसी तरह की स्थितियों का सामना किया होगा. उन्होंने कहा- प्रोडक्ट को लेकर Apple की ओर से स्पष्टता की कमी के कारण यह स्थिति पैदा हुई.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement