इंग्लैंड के ब्लैकपूल शहर में एक होटल ने 'मुक्त वयस्कों' के लिए एक खास ऑफर शुरू किया है. यहां आप चाहें तो होटल में ठहरे किसी और कपल से अपने जोड़ीदार बदल सकते हैं.
ब्रिटिश अखबार 'डेली स्टार' के मुताबिक, स्यू और उनके पति कीथ 'होटल पैराडाइज' के मालिक हैं. यहां एक बार में 16 कपल ठहर सकते हैं. एक वीकएंड पर यहां ठहरने का खर्चा 120 पाउंड यानी करीब 12,300 रुपये है.
स्यू कहती हैं कि पिछले कुछ साल में पार्टनर बदलने का ट्रेंड काफी फैला है और अपने होटल में ऐसी सुविधा देकर वह अच्छा महसूस करती हैं. उनका दावा है कि लगभग हर हफ्ते उनका पूरा होटल बुक रहता है.
होटल को 'हॉर्नी होटल' के नाम से भी जाना जाता है. यहां सभी बैकग्राउंड के लोग ठहरने आते हैं. इनमें वकील, पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. यहां के बार में अकसर पार्टी भी होती हैं, जिसके दौरान अगर कोई चाहे तो पास के 'प्लेरूम' में भी जा सकता है.