scorecardresearch
 

60 देशों की सैर कर चुकी महिला, इस देश में रहा सबसे बुरा एक्सपीरियंस

ब्रिटेन की 54 साल की महिला ने बताया कि वे अब तक 60 देशों को एक्सप्लोर कर चुकी हैं. उन्होंने एक ऐसी जगह का खुलासा किया है, जहां वह कभी वापस नहीं जाना चाहती हैं. उन्हें घूमने और अलग-अलग संस्कृति को जानना पसंद है.

Advertisement
X
Linkedin
Linkedin

घूमने-फिरने के शौकीन लोग हर बार कोई नई जगह एक्सप्लोर करना चाहते हैं. कई बार ये एक्सपीरियंस काफी खुशनुमा तो कई बार काफी डरावना भी होता है. ऐसा ही एक मामला न्यूयॉर्क से सामने आया है. जहां ‘गेराल्डिन जोआकिम’नाम की महिला ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि वे साल में लगभग चार बार वेकेशन पर विदेश जाती हैं. उन्हें नई-नई जगहों पर घूमना और एक्सप्लोर करना काफी पसंद है. अब तक अपने शौक के कारण वे 60 देशों को एक्सप्लोर कर चुकीं हैं. इस दौरान उनका अनुभव काफी अच्छा रहा लेकिन इस दौरान वे एक ऐसे देश में भी गई जहां का एक्सपीरियंस काफी खराब रहा. वो माइक्रोनेशिया के याप, ब्राजील, जापान के ओकिनावा, रूस, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, मोजाम्बिक सहित कई अन्य जगहों की यात्रा कर चुकी हैं. जोआकिम बताती हैं, एकमात्र ऐसी जगह है जहां वो दोबारा कभी नहीं जाएंगी और वो जगह है वेनेजुएला की राजधानी काराकास. तो चलिए जानते हैं महिला ने ऐसा क्यों कहा.

Advertisement

सफर के दौरान हाथ में थामा रखा चाकू
महिला ने बताया कि मेरे लिए  वेनेजुएला की राजधानी काराकास जाना अबतक का सबसे बुरा सफर रहा है. उन्होंने बताया कि- मैं देर रात फ्लाइट से वहां पहुंची. सबसे पहले मैंने एक कैब बुक किया काफी देर बाद एक कैब आयी और उसमें बैठे आदमी ने ये दावा किया कि वह उसका ड्राइवर है. उसे देखकर उसे राहत महसूस हुई लेकिन उसकी चिंता तब और बढ़ गई जब उसने देखा कि आगे की सीट पर पहले से ही एक और आदमी बैठा हुआ था. वह आमतौर पर दो अजनबियों के साथ कार में नहीं बैठती, लेकिन उसके पास कोई विकल्प नहीं था. महिला ने बताया कि उन्होंने 30 मिनट की यात्रा के दौरान अपने हैंड बैगेज से एक छोटा सा चाकू को हाथ में पकड़ रखा था. जहां वह होटल पहुंची तो होटल पूरी तरह से जर्जर था. उन्होंने अपना सामान दरवाजे के सामने रखा ताकि उसे कोई बाहर से आसानी से ना खोल पाए. उन्हें रात भर नींद नहीं आई. 

Advertisement

एयरपोर्ट से चोरी हुआ हैंड बैग
इसके बाद उस महिला के साथ और भी बुरा हुआ. अगले दिन जब वे टैक्सी से एयरपोर्ट पहुंची और टैक्सी का किराया दे रही थीं, तभी किसी ने उनका बैग छीन लिया और भागने लगा. महिला अपना बैग छीनने के लिए उसके पीछे भागने लगी, तो उस आदमी ने महिला तो अवैध तरीके से तुरंत एयरपोर्ट में चेक-इन कराने का ऑफर दिया. महिला ने उस आदमी को कुछ पैसे दिए और फ्लाइट में चेक-इन-कर लिया. वापस लौटते वक्त उनको कराकास हवाई अड्डे पर थोड़ी देर रुकना पड़ा, उसके बाद उन्होंने सीधे इंग्लैंड की फ्लाइट ली.

महिला को कुछ अलग करने का है शौक 
56 साल की गेराल्डिन जोआकिम Resilience Workshops पर काम कर रही है. इसके साथ ही ये  Stress management, Hypnotherapist/Psychotherapist, Wellness Coach, Trainer, TEDx Speaker, Author हैं. जोआकिम इससे पहले अंतरराष्ट्रीय मार्केटिंग के क्षेत्र में काम करती थीं. तब वो अपने काम के सिलसिले में दुनिया भर में घूमती थीं. लेकिन अब वो पूरी तरह से मनोरंजन के लिए घूमती हैं. वे कहती हैं कि वे सिर्फ समुद्र तट पर बैठने या सिर्फ होटल में रुकने के लिए वहां नहीं जातीं. उन्हें ये महसूस करना अच्छा लगता है कि वो किसी अलग जगह पर हैं. इसलिए उनका प्रयास होता है कि वो कुछ अलग करें.

Live TV

Advertisement
Advertisement