scorecardresearch
 

मुफ्त में दुनिया घूमती है ये महिला, कोरोना काल में गंवाई नौकरी तो ढूंढ निकाला ये रास्ता

एक महिला इन दिनों खास बात को लेकर चर्चा में है. दरअसल, वह अपना ज्यादातर समय देश विदेश की यात्राएं करनेे में बिताती है और उसे इसके लिए एक भी रुपया खर्च नहीं करना होता है. महिला ने बताया कि वह किस तरह ऐसा कर रही है.

Advertisement
X
फोटो- इंस्टाग्राम
फोटो- इंस्टाग्राम

दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोगों को घूमने का शौक है. हालांकि इसमें होने वाले खर्च के चलते लोग अपनी इच्छाएं उतनी बेहतर तरीके से पूरी नहीं कर पाते. लेकिन हम आपको ऐसी महिला के बारे में बता रहे हैं जो दुनिया घूमने के अपने सपने को जी रही हैं वह भी बिल्कुल मुफ्त में. 

Advertisement

मुफ्त में दुनिया घूमती है महिला

लंदन की रहने वाली 30 साल की मेली मायर्स ज्यादातर समय यात्रा करने और दुनिया देखने में बिताती हैं और इन जगहों पर जानें के लिए न तो वे फ्लाइट का खर्च उठाती हैं न किसी होटल बुकिंग का. ऐसे में सोचने वाली बात है कि मेली के इतने खर्च उठाता कौन है?

कोरोना काल में गंवा दी थी नौकरी

डेली स्टार की खबर के अनुसार कुछ समय पहले मेली हिलटन होटल चेन में बतौर ईवेंट मैनेजर काम करती थीं. वहीं कोरोना वायरस के चलते होटल को 2 सालों तक काफी नुकसान हुआ. ऐसे में कई अन्य लोगों को तरह मेली ने भी अपनी नौकरी गंवा दी. मेली को परेशान हालत में देखकर उनके दोस्तों ने उन्हें सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर बनने की राय दी. बस मेली ने यही शुरू कर दिया.

Advertisement

'सर्वश्रेष्ठ कंटेंट क्रिएटर 2022 जीता तो...'

मेली ने अपने खाली समय का उपयोग अपने फॉलोअर्स बेस को बढ़ाने में किया. अब इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स अविश्वसनीय रूप से 66,000 हैं. उस समय, मेली होटल से अपनी नौकरी खोने से निराश थी, लेकिन उसने खुद को संभाला और ये नया काम करना शुरू कर दिया. नेशनल सोशल मीडिया अवार्ड्स में, उसने सर्वश्रेष्ठ कंटेंट क्रिएटर 2022 जीता और उन्हें मुफ्त क्रूज ट्रिप मिले.

ट्रेंडिंग ट्रैवल ऑपरेटर्स के साथ किया कोलैबोरेट 

सोशल मीडिया स्टार अब ट्रेंडिंग ट्रैवल और टूर ऑपरेटर्स के साथ कोलैबोरेट करती हैं जो यात्रियों को सेलिब्रिटी और इंफ्लूएंसर वैकेशन एरिया का अनुभव कराने में मदद करता है. उदाहरण के तौर पर समझें तो उन्हें 7 दिन के मेडिटेरियन क्रूज पर ले जाया गया जो बार्सिलोना और इबीसा जैसी जगहों पर रुका.

यात्रा पर करना होता है बस छोटा सा काम

मेली को केवल कुछ वीडियो रिकॉर्ड करने और अपनी बिकनी में कुछ तस्वीरें क्लिक करने की जरूरत होती है, और वह दूसरे क्रूज़ जहाज पर जा रही थी. जब उनसे वर्जिन वॉयेज टूर पर कॉम्पलीमेंट्री घूमने के ऑफर के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, मैं बहुत खुश थी. उनकी यात्राएं अद्भुत लगती हैं, इसलिए मैं एक कंटेंट क्रिएटर के रूप में ट्रेंडिंग ट्रैवल के साथ काम करके खुश हूं. मेली का कहना है कि जब से उन्होंने दुनिया की यात्रा शुरू की है, उन्होंने पिछले 2 वर्षों में 52.38 लाख रुपये बचाए हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement