scorecardresearch
 

अचानक हवा में उल्टी लटक गई महिला, दुकान के बाहर कर रही थी इंतजार, VIDEO

यूके के एक वायरल वीडियो में एक महिला एनी एक जनरल स्टोर के बाहर खड़ी संभवत: दुकान के खुलने का इंतजार कर रही है. इतने में कुछ ऐसा होता है कि वह अचानक ही हवा में उल्टी लटक जाती है.

Advertisement
X
अचानक उल्टी लटक गई बुजुर्ग महिला
अचानक उल्टी लटक गई बुजुर्ग महिला

कई बार जरा सी गलती से बड़े हादसे की स्थिति आ जाती है. ये कुछ ऐसा होता है जिसके लिए किसी को दोषी भी नहीं ठहराया जा सकता. हाल में यूके में एक बुजुर्ग महिला के साथ ऐसा ही कुछ हुआ जो कि सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया.  वीडियो में दिखता है कि महिला एनी एक जनरल स्टोर के बाहर खड़ी संभवत: दुकान के खुलने का इंतजार कर रही है. इतने में कुछ ऐसा होता है कि वह अचानक ही हवा में उल्टी लटक जाती है.

Advertisement

दरअसल, 72 साल की महिला बंद दुकान के बाहर खड़ी थी और किसी ने उसका इलैक्ट्रिक सेक्योरिटी शटर उठाया तो महिला की ड्रेस उसमें फंस गई और महिला शटर के साथ ऊपर खिंचती चली गई. इतने में एक शख्स आकर तुरंत महिला का बचाकर नीचे उतारता है. 

एक बार को वीडियो फनी लगता है लेकिन तुरंत मदद न मिलने पर महिला बुरी तरह सिर के बल गिरती और उसे गंभीर इंजरी हो सकती थी. वीडियो को @goodnewsmovement ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

दक्षिणी वेल्स के रोंडाडा सिनॉन टैफ में स्थित स्टोर में सफाईकर्मी के रूप में काम करने वाली बुजुर्ग एनी अपने शॉपिंग ट्रॉली बैग को कसकर पकड़कर उल्टा लटकी हुई थी. 12 सेकंड तक, वह इस स्थिति में रही तभी दुकान कर्मचारी बाहर भागते हुए आया और मदद की. घटना पर मजाक करते हुए ऐनी ने न्यूयॉर्क पोस्ट से कहा - मैं भाग्यशाली थी कि मेरा कोट फटकर अलग नहीं हुआ वरना मैं मुंह के बल गिरती.

Live TV

Advertisement
Advertisement