scorecardresearch
 

तीसरे विश्व युद्ध से लेकर बच्चों की चोरी तक... जेलेंस्की के इन 5 दावों ने सनसनी मचा दी है!

Volodymyr Zelenskyy Shocking Claims: रूस के साथ जारी जंग के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने पांच हैरान कर देने वाले दावे किए हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में ताजा वैश्विक हालातों पर बात की.

Advertisement
X
वोलोदिमीर जेलेंस्की के दावों से हिली दुनिया (तस्वीर- Getty Images)
वोलोदिमीर जेलेंस्की के दावों से हिली दुनिया (तस्वीर- Getty Images)

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को दो साल से ज्यादा का वक्त हो गया है. न तो रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पीछे हटने को तैयार हैं और न ही यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की. इस लड़ाई में दोनों ही देशों के हजारों सैनिकों की मौत हुई है. साथ ही बड़ी संख्या में यूक्रेनी लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इस लड़ाई का पूरी दुनिया पर गंभीर असर पड़ा है. 

Advertisement

डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, जेलेंस्की ने इस बीच एक इंटरव्यू दिया है. जिसमें उन्होंने पांच ऐसे दावे किए हैं, जो दुनिया को हिलाने के लिए काफी हैं. 

पहला दावा- उन्होंने कहा कि दुनिया तीसरे विश्व युद्ध के मुआने पर खड़ी है. पूर्व में कॉमेडियन रहे जेलेंस्की ने द सन के साथ बातचीत में दुनिया के ताजा हालातों पर बात की. जेलेंस्की ने कहा, 'चीन रूस पर दबाव बना सकता है, उन्हें मिडिल ईस्ट में कोई रुचि नहीं है. इस स्थिति में कुछ भी आसान नहीं है. यूक्रेन आज तीसरे विश्व युद्ध के इन वैश्विक खतरों के केंद्र में है और मुझे लगता है कि रूस तब तक दबाव डालेगा जब तक कि अमेरिका और चीन मिलकर उसे गंभीरता से हमारी जमीन से बाहर जाने के लिए नहीं कहते. वो अब नए हथकंडे अपना रहा है... जो खत्म नहीं होंगे.'

Advertisement

दूसरा दावा- अपने अगले दावे में जेलेंस्की ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुआ आतंकी हमला 'रूस की एक बड़ी इच्छा' थी. ये ईरान की मदद से किया गया. उन्होंने उन अफवाहों की भी पुष्टि की, जिसमें कहा गया है कि हमास को ट्रेनिंग देने में रूस का हाथ हो सकता है. जेलेंस्की ने कहा, 'रूस ने मिडिल ईस्ट में हमास को ट्रेनिंग देने में मदद की है. कभी-कभी लोग संघर्ष को मैनेज करने की भी कोशिश करते हैं, लेकिन केवल दो पक्षों को ही देखा जा रहा है- इजरायल और फिलिस्तीन.'

तीसरा दावा- उन्होंने अपने तीसरे दावे में कहा कि पुतिन ने कई बार उनकी हत्या कराने की कोशिश की है. उन्होंने इसकी तुलना कोरोना वायरस से की. जेलेंस्की ने कहा कि ये कोविड जैसा था, जो कई बार हुआ. जेलेंस्की ने मजाकिया लहजे में कहा, 'ये कोविड की तरह है. पहले लोगों को पता ही नहीं था कि ये क्या है और काफी डरावना था.' उन्होंने कहा कि ऐसा कई बार हुआ, पांच से छह बार से कम नहीं होगा. जेलेंस्की ने कहा कि रूस की योजना यूक्रेन का राष्ट्रपति बदलने की है और वो इसे करने के लिए किसी भी हथकंडे को अपनाएगा.  

Advertisement

चौथा दावा- जेलेंस्की ने दावा किया कि रूस यूक्रेन पर कब्जा कर लेगा तो ये दूसरे नाटो देशों के लिए भी बुरा होगा, जैसे पोलैंड और अन्य के लिए. आपको रूस के खिलाफ नाटो के लिए लड़ने को अपने सैनिक भेजने होंगे. 

पांचवां दावा- उन्होंने एक और बड़ा दावा करते हुए कहा कि रूस बच्चों की चोरी करता है. जेलेंस्की ने कहा, 'कभी-कभी आप उन्हें (अपने बच्चों को) रोकना और सहारा देना चाहते हैं, और जब वो रोते हैं तो आप रो नहीं सकते. आपको मजबूत बनना होगा और उन्हें मजबूत होना सिखाना होगा. तब ये उन बच्चों के लिए इतना कठिन नहीं होगा, जिन्हें रूसियों ने चुरा लिया है.'

Live TV

Advertisement
Advertisement