क्या आपने कभी ऐसे छाते की कल्पना की है जो आपको बारिश से तो बचाए ही साथ ही इससे जुड़ी जानकारी भी आपको दे. जी हां, एक डेनिश शोधकर्ता ने ऐसा ही छाता तैयार किया है जो बारिश से जुड़े सारे आंकड़े जमा कर सकता है.
एक रिपोर्ट के अनुसार यह छाता अपने ऊपर गिरने वाले बारिश की बूंदों को एक सेंसर के जरिए मापता है और फिर ब्ल्यूटूथ तथा फोन के जरिए इसे कंप्यूटर को पहुंचा देता है.
नीदरलैंड के डेल्फ्ट विश्वविद्यालय के रोल्फ हट का कहना है कि हमारे पास रडार और उपग्रह तो हैं लेकिन हम बारिश को नहीं माप रहे, जैसा हमें करना चाहिए.
कैसे काम करता है यह छाता?
इस खास छाते में एक सेंसर लगा है जो बारिश की हर गिरती बूंद से छाते में होने वाले कंपन को मापता है. ब्लूटूथ के जरिए यह माप मोबाइल को पहुंचता है और फिर वहां से सारे जमा डाटा एक लैपटॉप में पहुंच जाता है.
हट के मुताबिक जैसे ही हम बारिश में इस छाते को खोलते हैं, यह बारिश से जुड़ी जानकारी सेल-फोन को पहुंचाना शुरू कर देता है.