scorecardresearch
 

गर्भ में पल रहे बच्‍चे ने दिखाए 'बाइसेप्‍स'! प्रेग्‍नेंट एक्‍ट्रेस ने शेयर की PHOTO

ऑस्‍कर अवॉर्ड जीत चुकीं फेमस एक्‍ट्रेस ने अपने गर्भ में पल रहे बच्‍चों का अल्‍ट्रासाउंड शेयर किया. इस अल्‍ट्रासाउंड में उनका एक बच्‍चा 'बाइसेप्‍स' दिखाता हुआ नजर आ रहा है. अल्‍ट्रासाउंड का यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
ऑस्‍कर अवॉर्ड जीत चुकीं हिलरी स्‍वांक ने शेयर की ये फोटो (Credits: Instagram/Hilary Swank)
ऑस्‍कर अवॉर्ड जीत चुकीं हिलरी स्‍वांक ने शेयर की ये फोटो (Credits: Instagram/Hilary Swank)

दो बार ऑस्‍कर जीत चुकीं एक्‍ट्रेस हिलरी स्‍वांक (Hilary Swank) प्रेग्‍नेंट हैं. हाल में उन्‍होंने अपने जुड़वां बच्‍चों के अल्‍ट्रासाउंड के  फोटोज  शेयर किए. जो अब इंटरनेट पर चर्चा का केंद्र बन गया है. दरअसल, इस फोटो में गर्भ के अंदर मौजूद एक बच्‍चा कथित तौर पर 'बाइसेप्‍स' दिखाता हुआ नजर आ रहा है. 

Advertisement

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, 48 साल की हिलरी स्‍वांक 16 अप्रैल तक अपने जुड़वां बच्‍चों को जन्‍म दे सकती हैं. अपने होने वाले बच्‍चों को लेकर हिलरी ने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट शेयर किया, जो अब वायरल हो रहा है. 

हिलरी स्‍वांक ने इंस्‍टाग्राम पर लिखा- बेबी ए कैमरे के लिए अपनी बाइसेप्‍स दिखा रहा है. इसके साथ ही उन्‍होंने अपने बच्‍चे को 'द रियल मिलियन डॉलर बेबी' करार दिया. हिलरी के इस पोस्‍ट को इंस्‍टाग्राम पर 75 हजार से लोग लाइक कर चुके हैं.

 

दरअसल, साल 2005 में 'मिलियन डॉलर बेबी' के लिए ही हिलरी स्‍वांक को बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का अवॉर्ड मिला था. स्‍वांक के इस पोस्‍ट पर शेरॉन स्‍टोन, विवियन वू जैसे दिग्‍गज कलाकारों ने भी कमेंट किया है. 

हिलरी स्‍वांक ने 2018 में बिजनेसमैन फिलिप स्‍नाइडर (Philip Schneider) से शादी की थी. दोनों ही लोग 2016 में एक ब्‍लाइंड डेट पर मिले थे. हिलरी हाल-फिलहाल में कई बार अपना बेबी बंप सोशल मीडिया पर फ्लॉन्‍ट कर चुकी हैं. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hilary Swank (@hilaryswank)

हिलरी हिलरी को 16 अप्रैल की जो डिलीवरी की तारीख बताई गई है, इसी दिन उनके पिता स्‍टीफन माइकल स्‍वांक का निधन हो गया था. इंस्‍टाग्राम पर भी हिलरी स्‍वांक काफी पॉपुलर हैं. उनके 14 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. 

 

 

Advertisement
Advertisement