सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को ठुमके लगाते हुए डांस करते देखा जा सकता है. शख्स 'सारे लड़कों की' गाने पर डांस कर रहा है. शर्ट पैंट पहनकर शख्स का ठुमके लगाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वीडियो में सभी लोगों की निगाहें डांस देखकर स्टेज पर अटक जाती हैं. डांस मूव्स भी एक से बढ़कर एक हैं. आसपास मौजूद लोग डांस का मजा लेते दिख रहे हैं.
वीडियो को इंस्टाग्राम पर बसंत फैजाबादी नामक अकाउंट से 23 जून को शेयर किया गया था. जो काफी वायरल हो रहा है. इसे आठ लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है और व्यूज तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. इसके साथ ही वीडियो को 2.4 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है. लोग इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- PHOTOS: लड़की ने महज 10 साल की उम्र में बॉयफ्रेंड से की शादी, पूरे परिवार ने मनाया जश्न, फिर मना शोक
डांस देखकर क्या बोल रहे हैं लोग?
एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, 'अंकल बहुत अच्छा डांस करते हो, ऐसे ही खुश रहो. भगवान आपको हमेशा खुश रखे.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'बहुत खूब चाचा जी, हमेशा आपके चेहरे पर मुस्कान रहे.' तीसरे यूजर ने वीडियो पर कमेंट किया है, 'वाह, क्या डांस है. बढ़िया अंकल जी.' चौथे यूजर ने कहा, 'वाह अंकल वाह, क्या खूब किए.' बहुत से लोगों ने इमोजी कमेंट कर प्रतिक्रिया दी है.
'सारे लड़कों की' गाना 1990 की रोमांटिक फिल्म 'दीवाना मुझ सा नहीं' का है. इस फिल्म में लीड रोल में एक्टर आमिर खान और माधुरी दीक्षित थी. फिल्म की कहानी एक फोटोग्राफर के इर्द गिर्द घूमती है, जो एक लड़की के प्यार को दोस्ती समझ बैठता है. लड़की पहले ही किसी और से सगाई कर चुकी होती है.