नौकरी जाना आपकी जेब के साथ-साथ आपकी सेहत के लिए भी नुकसानदेह हो सकता है. एक नये अध्ययन में यह बात सामने आई है. अनुसंधानकर्ताओं ने पता लगाया है कि काम से अलग होने पर दिल का दौरा पड़ने की आशंका बढ़ जाती है.
किसी को जितनी बार नौकरी से अलग किया जाता है उसके दिल पर उसका असर पड़ने की आशंका हर बार बढ़ती जाती है. अमेरिका की ड्यूक यूनिवर्सिटी के डॉ. मैथ्यू दुपरे ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 51 वर्ष से 75 वर्ष की आयु के 13 हजार से अधिक अमेरिकियों से पूछताछ के आधार पर इस अध्ययन का निष्कर्ष तैयार किया.
दुपरे के अनुसार नौकरी छूटने के पहले साल में दिल का दौरा पड़ने की आशंका सबसे ज्यादा रहती है, लेकिन बेरोजगारी के बने रहने, बार-बार नौकरी छूटने और इसी तरह के अन्य कारकों से दिल के दौरे की आशंका में वृद्धि होती जाती है.
बेरोजगारों में यह आशंका बहुत ज्यादा पाई गई. एक नौकरी छूटने वाले के मुकाबले चार नौकरी छूटने वाले में यह जोखिम कहीं ज्यादा पाया गया. अध्ययन के अनुसार बेरोजगारी के पहले साल में दिल का दौरान पड़ने की आशंका खास तौर से बढ़ जाती है, उसके बाद नहीं.