scorecardresearch
 

समुद्र किनारे बहकर आया 'दैत्य' जैसा विशाल जीव, देखने को उमड़ी भीड़

हाल में मलेशिया के लुंडू में तेलुक मिलानो बीच पर अजीब 'दैत्यनुमा जीव' का शव बहकर आया. ये इतना विशाल और अजीब था कि इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

Advertisement
X
फोटो- (APM Sarawak/Facebook)
फोटो- (APM Sarawak/Facebook)

दुनिया में लोगों को अक्सर ऐसे जीव मिल जाते हैं जिनके बारे में इंसानों ने पहले कभी नहीं जाना होता है. ये कई बार भयानक होते हैं तो कई बार ऐसी दुनिया की ओर इशारा करते हैं जिससे वैज्ञानिक भी अभी तक अंजान हैं. गहरे समुद्र हमेशा ऐसे रहस्य और पौराणिक कथाओं का स्रोत रहे हैं

हाल में मलेशिया के एक बीच पर कुछ ऐसा ही देखने को मिला. यहां के लुंडू में तेलुक मिलानो बीच पर अजीब 'दैत्यनुमा जीव' का शव बहकर आया. कुछ हद तक सड़ चुके और फूले हुए इस शव को बीच पर सर्वे कर रहे अधिकारियों ने ही पहली बार देखा था. स्थानीय आपदा एजेंसी सारावाक सिविल डिफेंस फोर्स (एपीएम) ने फेसबुक पोस्ट की मदद से इसकी जानकारी दी. 

स्थानीय समाचार पत्र न्यू सारावाक ट्रिब्यून के अनुसार, इस क्षेत्र में समुद्र तट पर सी मैमल्स का मिलना दुर्लभ होता है, इसलिए आसपास के लोग इस 'दैत्य' की एक झलक पाने के लिए उमड़ पड़े. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना कि यह संभवतः ये एक व्हेल के अवशेष भी हो सकते हैं.

ये तथाकथित ग्लोबस्टर (अंजान समुद्री जीव का मांस) उन अन्य रहस्यमय प्राणियों की याद दिलाता है जो दुनिया भर के समुद्र तटों पर खोजे गए हैं. इनमें एक सफेद, जलपरी जैसा प्राणी था जो पिछले साल सितंबर में पापुआ न्यू गिनी में दिखाई दिया था. लाइव साइंस का कहना है कि शव इतनी बुरी तरह से सड़ चुका था कि वैज्ञानिक उसकी पहचान नहीं कर पाए, हालांकि ऐसा प्रतीत होता है कि यह किसी प्रकार का सी मैमल है.

Advertisement

बता दें कि पहले भी ऐसे मामले आते रहे हैं. साल 2020 में एक बेहद दुर्लभ और बड़ा जीव ऑस्ट्रेलिया के तट पर लोगों को देखने को मिला था. इसे देखकर वहां के पर्यटक हैरान रह गए. क्योंकि इस जीव की शक्ल एलियन जैसी दिखती है. इसे ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया प्रांत के दक्षिण-पश्चिम तट पर स्थित केनेट नदी के मुहाने पर पाया गया. एलियन जैसे दिखने वाले इस जीव का नाम है ओशन सनफिश (Ocean Sunfish). इस सनफिश को खोजा कैथ रैम्पट्न और उनके हसबैंड टॉम ने जो उस समय उस तट पर छुट्टियां मना रहे थे. दोनों जानवरों के डॉक्टर हैं. दोनों ने कहा कि उन्होंने इससे पहले कभी ऐसा जीव नहीं देखा.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement