मोदी सरकार में मंत्री बाबुल सुप्रियो ने एक एयरहोस्टेस से सगाई कर ली है. बताया जा रहा है कि वे दोनों अगस्त में शादी करेंगे. सुप्रियो की पत्नी का नाम रचना है.
बांग्ला मीडिया के मुताबिक, बाबुल सुप्रियो ने अपनी लव स्टोरी के बारे में खुलकर बात की और बताया कि दोनों की पहली मुलाकात फ्लाइट में हुई थी. फ्लाइट से शुरू हुआ बातचीत का सफर धीरे-धीरे इश्क में बदल गया और अब दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
बता दें कि राजनीति में आने से पहले सिंगर रहे बाबुल सुप्रियो की यह दूसरी शादी है. रचना जेट एयरवेज में एयरहोस्टेस थीं.