scorecardresearch
 

गाड़ी को फूलों से नहीं, बल्कि चिप्स-कुरकुरे से सजाकर ले आया दूल्हा, वीडियो हुआ वायरल 

इंस्टाग्राम पर सतपाल यादव नाम के यूजर द्वारा साझा किये गए एक वीडियो में दूल्हा एक ऐसी कार में बैठकर बारात पहुंचा जिसमें आलू के चिप्स के पैकेट टंगे थे. दूल्हे का ये अंदाज लोगों को दंग कर गया है इसलिए वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

Advertisement
X
बारात के लिए चिप्स के पैकेट से सजी कार  (फोटो:ysatpal569/इंस्टाग्राम)
बारात के लिए चिप्स के पैकेट से सजी कार  (फोटो:ysatpal569/इंस्टाग्राम)

भारत जैसे देश में शादी दो व्यक्तियों के अलावा दो परिवारों का मिलन भर नहीं है. ये एक ऐसा इवेंट है जिसमें खाने पीने से लेकर अलग-अलग रस्मों तक ऐसा बहुत कुछ होता है जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करता है. इसी क्रम में जब हम इंटरनेट पर साझा किये गए एक वीडियो को देखते हैं तो कहा यही जाएगा कि असाधारणता और अनोखेपन के बिना भारतीय शादियां लगभग अधूरी हैं.  

Advertisement

सतपाल यादव नाम के यूजर द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा किये गए एक वीडियो में दूल्हा एक ऐसी कार में बैठकर आया जिसमें आलू के चिप्स के पैकेट टंगे हैं. दिलचस्प ये कि वीडियो को 1.7 मिलियन से अधिक लाइक मिले हैं. 

एक दूल्हे द्वारा अपनी ही बारात में इस तरह के असाधारण प्रवेश ने इंटरनेट को हैरत में डाल दिया इसलिए वीडियो पर लगातार प्रतिक्रियाएं और टिप्पणियां आ रही हैं.

सोशल मीडिया यूजर्स जहां एक तरफ इसे एक यूनीक आईडिया मान रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ ये भी कहा जा रहा है कि आखिर कोई दूल्हा अपनी ही बारात में इस तरह का कारनामा कैसे कर सकता है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Satyapal Yadav (@ysatpal569)

वायरल वीडियो को देखें तो वीडियो में भीड़ को चिप्स के पैकेटों से सजी सफेद कार के लिए रास्ता साफ करते हुए दिखाया गया है. जैसे-जैसे कार आगे बढ़ती है, कार पर अलग-अलग फ्लेवर और ब्रांड वाले चिप्स की कई चेन देखी जा सकती हैं.

Advertisement

ध्यान रहे कि अपनी शादी को यादगार और यूनीक बनाने के लिए तमाम लोग अलग-अलग तरह के जतन करते हैं लेकिन जिस तरह इस वीडियो में दूल्हा अपनी कार में चिप्स लाया उसने इंटरनेट को एक नयी तरह की बहस में पड़ने का मौका दे दिया है.

कोई कुछ कहे. लेकिन इस आउट-ऑफ-द-बॉक्स सजावट को लेकर कहा यही जाएगा कि इस तरह की कार को देखकर शादी में आए बच्चे जरूर खुश हो गए होंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement