आपने कई तरह के समारोहों में शिरकत की होगी. शादी, बर्थडे, इंगेजमेंट आदि. लेकिन क्या कभी आप 'तलाक समारोह' (Divorce Celebration) में गए हैं. आपका जवाब शायद 'नहीं' ही होगा. लेकिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पहली बार 'विवाह विच्छेद समारोह' यानी कि 'तलाक समारोह' का आयोजन किया जा रहा है.
ये आयोजन भाई वेलफेयर सोसाइटी कर रही है. इसके लिए उन्होंने बाकायदा इनविटेशन कार्ड बांटे हैं, वो भी बिल्कुल शादी निमंत्रण की तर्ज पर. सोशल मीडिया पर अब ये कार्ड वायरल हो रहा है. 18 सितंबर को होने जा रहा ये 'विवाह विच्छेद समारोह' चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि यहां शादी टूटने की खुशी मनाई जाएगी.
इस समारोह में आने के लिए लोगों को कार्ड भेजकर इनवाइट किया जा रहा है. दिलचस्प बात यह है कि शादी के दौरान जिस तरह की रस्में होती हैं, ठीक उसी तरह की विपरीत रस्में 'विवाह-विच्छेद समारोह' में भी होंगी. जैसे- जेंट्स संगीत, जयमाला विसर्जन, बारात वापसी आदि. इतना ही नहीं कार्यक्रम से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए पुरूष हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, जो कि कार्ड में ही छपा हुआ है.
Divorce invitation 😂
जरूरतमंद जरूर जाए
🤣🤣🤣 pic.twitter.com/NDv1RatCn3— नीरज कुमार चतुर्वेदी (@NeerajK83651517) September 10, 2022
My Chacha just sent me Divorce Invitation Card. Shadi karne ka mann hai nahi aur demotivate kardo.. 😂
— Sushant Kaushal (@Sushant_Kaushal) September 10, 2022
Bhopal bhi gazab hai yar 😂😂 pic.twitter.com/qAV3KzQRkE
इस Divorce Invitation Card में कार्यक्रम से संबंधित सारी डिटेल दी गई है. बताया जा रहा है कि इस आयोजन का मकसद है कि जिन पुरुषों ने तलाक की प्रक्रिया में प्रताड़ना झेली है, वो उत्साह के साथ फिर से नई जिंदगी शुरु कर पाएं और अपनी पुरानी जिंदगी से बाहर आ पाएं.
OMG - is it for real?
— D Prasanth Nair (@DPrasanthNair) September 10, 2022
Divorce invitation?
Rcvd from WA pic.twitter.com/lJwlyUWuTg
Marriage invites are old hat.
— Saint Ryder 2.0 (@SaintRyder02) September 10, 2022
Here's a Divorce Invitation! pic.twitter.com/9HJPOsWFJZ
समारोह के बाद रात्रि को प्रसंगानुकूल
— Rashka Gauri (रश्क गौरी) (@Rashkagauri) September 10, 2022
देवप्रिय रसभोग का आयोजन- प्रबंध भी है क्या? #divorce_invitation #note यूँही नही कहते कि एमपी अजब है और सबसे गजब है।।👇🏻👇🏻 pic.twitter.com/hZRCettAp6
Divorce Invitation pic.twitter.com/N1FXwGe5Qf
— Amreek (@AmreekInd) September 10, 2022
उधर, सोशल मीडिया पर लोग इस मसले पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने 'तलाक समारोह' का कार्ड शेयर करते हुए लिखा- हे भगवान. वहीं, दूसरे यूजर ने कहा- शादी का निमंत्रण पुराना हुआ, अब तलाक का निमंत्रण देखिए. एक अन्य यूजर ने लिखा- यूं ही नही कहते कि एमपी अजब है और सबसे गजब है.