scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल: बैलेट पेपर छीनकर चबा गया प्रत्याशी! अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही Ballot Sweet

आरोप है कि TMC उम्मीदवार महादेव माती (Mahadev Mati) विपक्षी उम्मीदवार (CPIM) रबींद्रनाथ मजूमदार को जीतता देख मतपत्र (Ballot Paper) फाड़कर चबा गए. जैसे ही ये खबर सामने आई, पूरे राज्य में बैलेट पेपर खाने का मुद्दा चर्चा का विषय बन गया.

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: चर्चा में 'बैलेट मिठाई'
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव: चर्चा में 'बैलेट मिठाई'

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव की काउंटिंग के दौरान जमकर बवाल देखने को मिला. बूथ कैप्चरिंग, बैलेट बॉक्स चोरी, गोलीबारी आदि के मामले सामने आए. इन सबके बीच सत्ताधारी तृणमूल पार्टी (TMC) के एक प्रत्याशी पर बैलेट पेपर छीनने और उसे चबाने का आरोप लगा. सोशल मीडिया पर इसको लेकर तरह-तरह के मीम्स शेयर किए जा रहे हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला... 
 
दरअसल, ये घटना काउंटिंग के दिन अशोकनगर भुरकुंडा ग्राम पंचायत के बूथ संख्या 31 में हुई थी. आरोप है कि TMC उम्मीदवार महादेव माती (Mahadev Mati) विपक्षी उम्मीदवार (CPIM) रबींद्रनाथ मजूमदार को जीतता देख मतपत्र (Ballot Paper) फाड़कर चबा गए. जैसे ही ये खबर सामने आई, पूरे राज्य में बैलेट पेपर खाने का मुद्दा चर्चा का विषय बन गया. चुनाव आयोग ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया और उस केंद्र में दोबारा चुनाव कराने का फैसला लिया. 

Advertisement
'बैलेट पेपर मिठाई'

पढ़ें पूरी खबर

हालांकि, महादेव माती महज 4 वोटों से पंचायत चुनाव हार गए हैं लेकिन उनका कहना है कि उन्होंने बैलेट पेपर नहीं चबाया. इसे चबाना संभव नहीं है. उन्होंने जरूरत पड़ने पर जांच करने की भी सलाह दी. माती ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है. 

सोशल मीडिया पर लोग अपने-अपने तरीके से इस घटना पर रिएक्ट कर रहे हैं. इस बीच अशोकनगर की फेमस मिठाई की दुकान मिष्टी महल ने 'बैलेट पेपर मिठाई' बनाकर अनोजे अंदाज में प्रतिक्रिया दी. मिठाई को बैलेट पेपर के शेप में बनाया गया है. दुकान मालिक सुमन पाल ने बताया कि बैलेट मिठाई देखने के लिए पहले से ही कई लोगों की भीड़ उमड़ रही है. अब कई लोग इस 'बैलेट पेपर' का स्वाद चखने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं.  

Advertisement
बंगाल पंचायत चुनाव में हिंसा

वहीं, मिठाई बनाने वाले कमल साहा ने बताया कि राज्य में बैलेट खाने की घटना को लेकर काफी हलचल है. इसी से उसे 'बैलेट मिठाई' बनाने का आइडिया आया. चुनाव के दौरान कमल ने तरह-तरह की प्रतीकात्मक मिठाइयां बनाई थीं.

(इनपुट- दीपक देबनाथ) 

 

Advertisement
Advertisement