न्यू जर्सी के 20 वर्षीय शख्स यिस्रोएल लिब ने यूनाइटेड एयरलाइंस के खिलाफ केस किया है. इसमें पायलट पर उड़ान के दौरान उसे जबरदस्ती विमान के बाथरूम से बाहर खींचने का आरोप लगाया गया है.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार शख्स ने दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि इस घटना के कारण वह अन्य यात्रियों के सामने बिना पैंट के हो गया. इसके बाद उसे गलत तरीके से गिरफ्तार कर लिया गया.
मेक्सिको से टेक्सास जा रहा था विमान
यह परेशानी तब शुरू हुई जब मेक्सिको से टेक्सास जा रहे लिब उड़ान भरने के करीब 30 मिनट बाद शौचालय का इस्तेमाल करने गए. जब वे 20 मिनट तक अपनी सीट पर नहीं लौटे, तो उनके साथ बैठे जैकब सेबैग को चिंता हुई और उन्होंने फ्लाइट क्रू को इसकी जानकारी दी.
कब्ज से पीड़ित था यात्री
फ्लाइट अटेंडेंट ने दरवाजा खटखटाया, जिस पर लिब ने जवाब दिया कि उन्हें कब्ज की समस्या है और वे जल्द ही बाहर आ जाएंगे. हालांकि, 10 मिनट बाद पायलट ने कथित तौर पर हस्तक्षेप किया और उसे तुरंत बाहर निकलने को कहा. मुकदमे में दावा किया गया है कि गुस्से में आकर पायलट ने दरवाजा तोड़ दिया और लिब को बाहर खींच लिया.
बाथरूम से निकाले जाने पर खुली हुई थी पैंट
उस वक्त उसकी पैंट खुली हुई ही थी. इस वजह से वह साथी यात्रियों के सामने बिना पैंट के हो गया. जब लिब ने अपनी पैंट ऊपर खींचने की कोशिश की, तो पायलट ने कथित तौर पर उस पर नस्लवादी टिप्पणी की. विमान से उतरते ही, पांच अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा एजेंट विमान में चढ़ गए और लिब और सेबैग दोनों को हिरासत में ले लिया.
लिब ने ये भी आरोप लगाया गया है कि उसे बहुत ज़्यादा कसी हुई हथकड़ी लगाई गई थी, जिससे वह दर्द से चिल्लाने लगा. फिर दोनों को हवाई अड्डे के अंदर एक हिरासत केंद्र में ले जाया गया.
छूट गई कनेक्टिंग फ्लाइट
हालांकि उन पर आगे कोई आरोप नहीं लगाया गया, लेकिन देरी के कारण उन्हें न्यूयॉर्क के लिए अपनी कनेक्टिंग फ्लाइट मिस करनी पड़ी. जबकि यूनाइटेड एयरलाइंस ने उन्हें अगले दिन बिना अतिरिक्त हवाई किराए के यात्रा करने की व्यवस्था की, उन्हें होटल में ठहरने और खाने के लिए खुद अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ा.
मुकदमे में यह भी कहा गया है कि झगड़े के दौरान लिब को सिर और पैरों में चोटें आईं, जबकि उसे और सेबैग को हथकड़ी के कारण कलाई में गंभीर दर्द का सामना करना पड़ रहा है. उसने मुआवजे और कार्रवाई की मांग की है.जब यूनाइटेड एयरलाइंस से मुकदमे के बारे में पूछा गया तो उसने जवाब दिया कि उसके पास इस मामले में "साझा करने के लिए कुछ भी नहीं है.