scorecardresearch
 

ये कैसा जश्न? लड़कियों ने जीता वॉलीबॉल मैच तो ऐसी अश्लील हरकत करने लगे लड़के

ब्राजील की एक यूनिवर्सिटी में लड़कियों के वॉलीबॉल मैच में कुछ ऐसा हुआ जो किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था. दरअसल यहां जब एक यूनिवर्सिटी की टीम को हराकर दूसरी टीम की लड़कियां जीत गईं तो उस यूनिवर्सिटी के लड़के अभद्र तरीके से जश्न मनाने लगे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- pexels)
सांकेतिक तस्वीर (फोटो- pexels)

ब्राजील की एक यूनिवर्सिटी में बीते दिनों जो हुआ वह अपने आप में हैरान करने वाला है. सैंटो अमारो यूनिवर्सिटी की लड़कियों और साओ कैमियो यूनिवर्सिटी की लड़कियों के बीच वॉलीबॉल मैच हुआ. यहां सैंटो अमारो के ही मेडिकल के कुछ लड़के बैठकर मैच देख रहे थे.

Advertisement

लड़के जश्न मनाने वॉलीबॉल कोर्ट पर पहुंचे और...

जब उनके विश्वविद्यालय  सैंटो अमारो की टीम जीत गई, तो ये उपद्रवी लड़के अचानक ही वॉलीबॉल कोर्ट पर पहुंच गए. वे जश्न मनाने की हूटिंग करने लगे. लेकिन फिर यहां इन लोगों ने अपने प्राइवेट पार्ट को  छूना शुरू कर दिया. वे सारे मास्टरबेशन करने लगे. अचानक ढेरों लड़कों का इस तरह की हरकत करना अभद्र और डरा देने वाला था. घटना का एक वीडियो हाल में वायरल हो गया, लेकिन साओ कैमिलो विश्वविद्यालय ने पुष्टि की है कि घटना अप्रैल में हुई थी. महिलाओं के वॉलीबॉल में लड़कों की अश्लीलता करने का वीडियो वायरल होने के बाद मेडिकल छात्रों को विश्वविद्यालय से निष्कासित कर दिया गया है.

55 साल पुरानी है यूनिवर्सिटी

सैंटो अमारो विश्वविद्यालय (UNISA) ने कुल छह छात्रों के निष्कासन की पुष्टि की, हालांकि उनका नाम नहीं बताया गया. एक बयान में, स्कूल ने कहा: "यूनिसा, 55 वर्षों से अधिक के इतिहास वाला एक संस्थान है जो इस प्रकार के व्यवहार का सख्ती से खंडन करता है. ये घटना इसके इतिहास और मूल्यों के लिए पूरी तरह से विपरीत है."

Advertisement

घटना पर क्या बोले ब्राजील के राष्ट्रपति?

इस बीच ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा से न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र की बैठक से पहले इस डरावनी क्लिप के बारे में पूछा गया. उन्होंने इसको लेकर कहा कि यह एक घृणित, अस्वीकार्य हरकत थी जो डॉक्टर बनने और लोगों की देखभाल करने का इरादा रखने वाले युवाओं ने की. जो कुछ हुआ, मैं उसका पुरजोर खंडन करता हूं. भविष्य के डॉक्टरों के लिए महिलाओं और सभ्यता के प्रति इस तरह का अनादर करना अस्वीकार्य है."

'कानून का सामना तो करना होगा'

ब्राजीलियाई महिला मंत्रालय ने भी वीभत्स वीडियो के बारे में बात की और कानून प्रवर्तन से घटना के बारे में कुछ करने को कहा. एक बयान में, संगठन ने कहा- "सदियों से चले आ रहे वीमेन हेटिंग कल्चर को तोड़ना एक निरंतर कार्य है जिसके लिए सभी प्रकार की जेंडर बेस वायलेंस पर नजर रखने की जरूरत है. यूनिसा में मेडिकल छात्रों की तरह के रवैये को कभी भी सामान्य नहीं किया जा सकता है - उन्हें कानून का सामने करना होगा.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement