
ब्रेकअप के बाद एक लड़का सड़क पर तन्हा खड़ा था. इस लड़के को उसकी गर्लफ्रेंड ने रिजेक्ट कर दिया था, लेकिन, फिर इसके पास एक दूसरी लड़की आई और उसने लड़के से गिफ्ट समेत गुलाबों का गुलदस्ता मांग लिया. लड़की ने वीडियो भी बनाया. फिर दोनों बिछड़ गए. इस घटनाक्रम के दो साल बाद वैलेंटाइन डे पर इन दोनों ने शादी कर ली. कपल की इस अनूठी लव स्टोरी का वीडियो चर्चा में है.
करीब दो साल पहले की बात है, मेंग नाम के लड़के को वैलेंटाइन डे के दिन गर्लफ्रेंड ने रिजेक्ट कर दिया था. अचानक रिजेक्ट होने के बाद उनका दिल बुरी तरह टूट गया. वह सड़क पर गुलाब के फूल और गिफ्ट लेकर तन्हा खड़े थे. तभी झोऊ नाम की अनजान लड़की उनके पास आई. झोऊ ने कहा- 'ओ हैंडसम...अगर वह लड़की गुलाब के फूल नहीं ले रही है तो मुझे दे दो.' मेंग पेशे से किसान हैं.
ब्रेकअप के बाद गमज़दा मेंग ने गुलाब के फूलों वाला गुलदस्ता, गिफ्ट और उसके अंदर मौजूद रिंग झोऊ को दे दिए. झोऊ ने इस घटनाक्रम का वीडियो बनाया. वीडियो को उन्होंने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Douyin पर पोस्ट किया. इस मुलाकात के बाद दोनों ही अपने-अपने रास्ते चल दिए.
झोऊ ने इस वीडियो को जैसे ही पोस्ट किया, कई लोगों ने उन्हें मैसेज किए. उनसे लोगों ने गुजारिश की कि जिस लड़के ने उन्हें गुलाबों का गुलदस्ता गिफ्ट किया, उसे ट्रैक करें.
वीडियो पोस्ट करने के करीब तीन दिन बाद ही झोऊ ने एक और वीडियो पोस्ट किया. इसमें वह यह कहती हुई नजर आईं, 'मैं लड़के को तलाशने में जुटी हुई हूं. मुझे आपकी अंगूठी और फूल मिल गए हैं, लेकिन मैं आपका नाम नहीं जानती. आप अविवाहित हैं, मैं भी अविवाहित हूं.' झोऊ का यह वीडियो भी वायरल हो गया. कुछ समय बाद मेंग की पहचान हो गई. वह किसान हैं और मछली पालन का काम भी करते हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद झोऊ और मेंग की मुलाकात हुई. दोनों ही एक दूसरे को दिल दे बैठे. फिर झोऊ लगातार मेंग के साथ अपनी रिलेशनशिप को लेकर कई वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करने लगीं. इसी साल 14 फरवरी को कपल ने शादी कर ली.
'हमारी दुनिया बदल जाएगी, अंदाजा नहीं था'
झोऊ ने वायरल वीडियो से जुड़ी कहानी शेयर की है. वह वीडियो में कह रही हैं, 'मैंने एक अकेले खड़े हुए व्यक्ति को देखा और उन्हें (मेंग) को आवाज लगाई. इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि हमारी जिंदगी बदल जाएगी.'