scorecardresearch
 

डायना, चर्चिल की अनदेखी तस्वीरें

सर विंस्टन चर्चिल, राजकुमारी डायना, जैकी ओनेसिस, मोहम्मद अली और उन जैसी न जाने कितनी शख्सियतों की अब तक अनदेखी बहुत सी तस्वीरें मशहूर फोटोग्राफर हैरी बेंसन के कैमरे में कैद थी जिन्हें अब एक किताब में देखा जा सकेगा.

Advertisement
X

Advertisement

सर विंस्टन चर्चिल, राजकुमारी डायना, जैकी ओनेसिस, मोहम्मद अली और उन जैसी न जाने कितनी शख्सियतों की अब तक अनदेखी बहुत सी तस्वीरें मशहूर फोटोग्राफर हैरी बेंसन के कैमरे में कैद थी जिन्हें अब एक किताब में देखा जा सकेगा.

‘हैरी बेंसनः फोटोग्राफ्स’ नाम की इस किताब में पिछले 60 सालों से दुनिया भर में छाए रहनेवाले सितारों की तस्वीरें हैं.

किताब के प्रकाशक पावरहाउस बुक्स के अनुसार, ‘हमारे समय की सबसे आकषर्क और मशहूर हस्तियों की इन बेमिसाल तस्वीरों को फोटो पत्रकार बेंसन ने अपने कैमरे में कैद किया था.’ उन्होंने आइसनहावर के बाद के हरेक अमेरिकी राष्ट्रपति के फोटो अपने कैमरे में कैद किए, जिसमें राबर्ट एफ कैनेडी के कत्ल से पहले की उनकी तस्वीरें और मार्टिन लूथर किंग के अंतिम संस्कार की तस्वीरें भी शामिल हैं. उन्होंने अपने कैमरे के लैंस से बर्लिन दीवार को बनते और टूटते भी देखा है.

इस साल महारानी एलिजाबेथ ने स्कॉटलैंड में जन्में बेंसन को ‘ब्रिटिश साम्राज्य का कमांडर’ सम्मान प्रदान किया.

Advertisement
Advertisement