यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज यानी मंगलवार को जारी होने वाला है. कुछ घंटे बाद ही यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज से रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. इसे लेकर बेसब्री से स्टूडेंट्स इंतजार कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भी रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. जहां कुछ लोग स्टूडेंट्स की हिम्मत बांध रहे हैं, तो वहीं कुछ मीम्स की बरसात कर रहे हैं.
रिजल्ट वाले दिन रिश्तेदार अचानक एक्टिव हो जाते हैं. इसी को लेकर एक यूजर ने ट्वीट किया है. उसने लिखा है, 'आज मेरे रिश्तेदार, क्या हुआ फेल हुए या पास, कितने पर्सेंट आए. डिवीजन कौन सी बनी, कौन सी साइड ली थी.' इसके बाद इसने गालियों वाला इमोजी शेयर किया है.
Today my relatives - Kya hua fail hue ya paas Kitne % aaye Division Kon si Bani Kon si side Li thi
— Yoboirohan 🅴 ↗️ (@Yoboirohan1) April 25, 2023
Me - 🤬#UPBoardresult2023
'मेरिट के हिसाब से ईनाम देंगे पैरेंट्स'
संजना नाम की यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आज यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने वाला है. पैरेंट्स भी मैरिट के हिसाब से ईनाम देंगे.' उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें बैट, वाइपर, झाड़ू और बैडमिंटन के साथ टेबल पर रखे सफेद रसगुस्से दिख रहे हैं.
#UPBoardresult2023 are about to be released today.
— Sanjana Mohan (@SanjanaMohan10) April 25, 2023
Le parents are ready with Rewards as per Marit 🤣😂.#earthquake #AliaBhatt #AryanKhan pic.twitter.com/TvxIk0b26E
रमेश नाम के यूजर ने लिखा है, 'यूपी बोर्ड का रिजल्ट आज आएगा. लड़कियों को टॉप करने की उम्मीद. लड़के पास होने की फिराक में.'
यूपी बोर्ड का रिज़ल्ट आज आएगा.
— RAMESH GUPTA (@imrgupta11) April 25, 2023
लड़कियों को टॉप करने की उम्मीद.
लड़के पास होने की फिराक में.😂#UPBoardresult2023 #THEBOYZ #Results
रवि नाम के इस यूजर ने लिखा है, 'थोड़ी देर में बेल्ट बेलते चलेगा यूपी में.'
थोड़ी देर में बेल्ट बेलते चलेगा यूपी में 😂😂 #UPBoardresult2023
— रवि शुक्ला (@taporigiri) April 25, 2023
हालांकि कुछ लोग स्टूडेंट्स की हिम्मत भी बांध रहे हैं. अभिषेक नाम के यूजर ने लिखा, 'जो बैकबेंचर्स हैं, रिजल्ट की वजह से निराश ना हों. विकास उन्हीं को करना है, इसका इतिहास गवाह है.'
Jo backbenchers hai result ki vajah se nirash na ho .....vikas unhi ko krna hai eska etihas gavah hai 🔥#backbenchers #schoolfreinds #UPBoardresult2023 #UPBoardresult #cbse #cbseresult2023 #result
— Abhishek Shukla (@shukla_ji1288) April 25, 2023
ब्रिकेशन नामक यूजर कहते हैं, 'खराब रिजल्ट हो तो गलत कदम मत उठाना. मार्कशीट एक कागज का टुकड़ा है. और तुम किसी के जिगर के टुकड़े हो.'
खराब रिजल्ट हो तो गलत कदम मत उठाना मार्कशीट एक कागज का टुकड़ा है..
— brikesh यादव (@brikeshyadav094) April 25, 2023
और तुम किसी के जिगर के टुकड़े हो...#स्टूडेंट 🙏#UPBoardresult2023
बता दें, यूपी बोर्ड का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर देखा जा सकता है. यहां स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर और स्कूल कोड टाइप करना होगा.