scorecardresearch
 

बैकबेंचर्स! विकास तुम्हें ही करना है... UP Board रिजल्ट से पहले सोशल मीडिया पर छाए ये Memes

UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड आज कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने वाला है. इसे लेकर स्टूडेंट्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर काफी मीम्स शेयर किए गए हैं.

Advertisement
X
यूपी बोर्ड रिजल्ट से पहले मीम्स शेयर कर रहे लोग (तस्वीर- ट्विटर)
यूपी बोर्ड रिजल्ट से पहले मीम्स शेयर कर रहे लोग (तस्वीर- ट्विटर)

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज यानी मंगलवार को जारी होने वाला है. कुछ घंटे बाद ही यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज से रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. इसे लेकर बेसब्री से स्टूडेंट्स इंतजार कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भी रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. जहां कुछ लोग स्टूडेंट्स की हिम्मत बांध रहे हैं, तो वहीं कुछ मीम्स की बरसात कर रहे हैं.

Advertisement

रिजल्ट वाले दिन रिश्तेदार अचानक एक्टिव हो जाते हैं. इसी को लेकर एक यूजर ने ट्वीट किया है. उसने लिखा है, 'आज मेरे रिश्तेदार, क्या हुआ फेल हुए या पास, कितने पर्सेंट आए. डिवीजन कौन सी बनी, कौन सी साइड ली थी.' इसके बाद इसने गालियों वाला इमोजी शेयर किया है. 

'मेरिट के हिसाब से ईनाम देंगे पैरेंट्स'

संजना नाम की यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आज यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने वाला है. पैरेंट्स भी मैरिट के हिसाब से ईनाम देंगे.' उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें बैट, वाइपर, झाड़ू और बैडमिंटन के साथ टेबल पर रखे सफेद रसगुस्से दिख रहे हैं.

रमेश नाम के यूजर ने लिखा है, 'यूपी बोर्ड का रिजल्ट आज आएगा. लड़कियों को टॉप करने की उम्मीद. लड़के पास होने की फिराक में.'

Advertisement

रवि नाम के इस यूजर ने लिखा है, 'थोड़ी देर में बेल्ट बेलते चलेगा यूपी में.'

हालांकि कुछ लोग स्टूडेंट्स की हिम्मत भी बांध रहे हैं. अभिषेक नाम के यूजर ने लिखा, 'जो बैकबेंचर्स हैं, रिजल्ट की वजह से निराश ना हों. विकास उन्हीं को करना है, इसका इतिहास गवाह है.'

ब्रिकेशन नामक यूजर कहते हैं, 'खराब रिजल्ट हो तो गलत कदम मत उठाना. मार्कशीट एक कागज का टुकड़ा है. और तुम किसी के जिगर के टुकड़े हो.' 

बता दें, यूपी बोर्ड का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर देखा जा सकता है. यहां स्टूडेंट्स को अपना रोल नंबर और स्कूल कोड टाइप करना होगा. 

Bihar: यहां परीक्षा देने भागकर पहुंची छात्राएं...देखें वीडियो

Advertisement
Advertisement