सलमान खान (Salman Khan) की मच अवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का क्रेज 'दबंग खान' के फैन्स के सिर चढ़कर बोल रहा है. बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है. इस बीच यूपी पुलिस (UP Police) ने 'किसी का भाई किसी की जान' मूवी की तर्ज पर फिल्मी स्टाइल में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की. सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस का ट्वीट सुर्खियां बटोर रहा है.
इस ट्वीट के कैप्शन में लिखा है- 'किसी का भाई, किसी की जान. अंडरएज ड्राइविंग करेगी नुकसान.' साथ ही लोगों को सलाह दी गई कि गाड़ी चलाते समय बच्चों को 'पिछली सीट' पर ही बैठाएं.
ट्वीट के साथ चार फोटोज भी शेयर की गई हैं. जिनमें बच्चे बाइक की अगली सीट पर बैठे हैं. दो फोटोज में तो बच्चे गाड़ी चलाते दिख रहे हैं. इन फोटोज पर लिखा है- 'जिसकी गाड़ी, उसी का चालान.'
Kisi ka bhai, kisi ki jaan
Underage driving karegi Nuksan!
let the kids ‘take a back seat’ while driving!#kisikabhaikisikajaan #RoadSafety pic.twitter.com/7l7TqNi2DU— UP POLICE (@Uppolice) April 23, 2023
इन्हीं सब चीजों से बचने के लिए और लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए यूपी पुलिस अक्सर ऐसे पोस्ट करती रहती है. फिलहाल, इस ट्वीट को अबतक 15 हजार से अधिक व्यूज मिले चुके हैं. सैकड़ों लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा- सलामत रखें सबकी जान. दूसरे ने लिखा- किसी का भाई, किसी जान. ट्रैफिक रूल बचाएंगे सबकी जान. तीसरे यूजर ने कहा- गुड वर्क यूपी पुलिस. एक अन्य यूजर ने कहा- फिल्मी स्टाइल में जागरूक किया.
The nominations for Golden Glob(al) rules of #RoadSafety ; #Naatu,Kabhi red light skip kare#Naatu,Kabhi tripling kare#Naatu,Kabhi drunken driving kare#Naatu,Kabhi traffic rules tode
— UP POLICE (@Uppolice) January 11, 2023
Congratulating the makers of #RRR for winning the Best Original Song award #GoldenGlobes2023 pic.twitter.com/y5vZhT0WMK
जब 'नाटू नाटू' गाने पर यूपी पुलिस ने किया था मजेदार ट्वीट
RRR मूवी के 'नाटू नाटू' गाने के गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीतने पर भी यूपी पुलिस ने एक ट्वीट किया था, जो काफी वायरल हुआ था. इसमें UP Police ने 'नाटू-नाटू' गाने की तर्ज पर लोगों को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया था.
जन्मदिन की शुभकामनाएं 'इंस्पेक्टर विजय'
— UP POLICE (@Uppolice) October 11, 2022
आप रील लाइफ़ में और हम रियल लाइफ़ में कर्त्तव्य और
सत्यनिष्ठा के 'अग्निपथ' पर चलकर जुर्म के खिलाफ एक 'दीवार' बनकर 'खाकी' का नाम रोशन करते रहें.#AmitabhBachchanBirthday #AmitabhBachchan@SrBachchan pic.twitter.com/mL0Dopn65k
जब अमिताभ बच्चन को किया बर्थडे विश
इसी तरह यूपी पुलिस ने अमिताभ बच्चन को उनके बर्थडे पर दिलचस्प अंदाज में विश किया था. तब यूपी पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा था- 'जन्मदिन की शुभकामनाएं 'इंस्पेक्टर विजय'. आप रील लाइफ में और हम रियल लाइफ में कर्त्तव्य और सत्यनिष्ठा के 'अग्निपथ' पर चलकर जुर्म के खिलाफ एक 'दीवार' बनकर 'खाकी' का नाम रोशन करते रहें.'