scorecardresearch
 

मुर्दे के सहारे लड़की का प्‍यार पाने की कोशिश!

कहते हैं प्रेमी अपनी प्रेमिका का प्‍यार पाने के लिए कुछ भी कर गुजरता है. चांद-तारे तोड़ लाने की बात तो न जाने कितनी सच होती होगी, लेकिन बागपत में तीन प्रेमियों ने जो कुछ किया उसने उन्‍हें सलाखों के पीछे जरूर पहुंचा दिया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

कहते हैं प्रेमी अपनी प्रेमिका का प्‍यार पाने के लिए कुछ भी कर गुजरता है. चांद-तारे तोड़ लाने की बात तो न जाने कितनी सच होती होगी, लेकिन बागपत में तीन प्रेमियों ने जो कुछ किया उसने उन्‍हें सलाखों के पीछे जरूर पहुंचा दिया है.

Advertisement

दरअसल हुआ ये कि बागपत के तीन छात्रों ने लड़कियों का प्‍यार पाने के लिए तांत्रिक के कहने पर कब्रों को खोद डाला. तीनों छात्र ग्रेजुएशन कर रहे हैं और अंधविश्‍वास में घिरकर इन्‍होंने ऐसा कदम उठाया. तांत्रिक ने उनसे मुर्दे की हड़्डी लाकर उसका ताबीज बनाने की बात कही थी, जिससे वे किसी भी लड़की को पा सकते हैं. गांव के एक शख्‍स की मदद से इन तीन दोस्‍तों ने कब्र खोद डाली, सूचना मिलते ही गांव के कब्रिस्‍तान में भारी मात्रा में पुलिस तैनात कर दी गई है. कब्र खोदने वाले व्‍यक्ति और दो छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तांत्रिक और एक छात्र फरार हैं.

प्रेमिका का प्‍यार पाने के लिए आशिक हाथ की नसें काट लेते हैं, प्‍यार पाने के लिए जान देने और लेने वाले प्रेमियों के बारे में भी आपने सुना होगा. लेकिन किसी लड़की का प्‍यार पाने के लिए मुर्दे का सहारा लेने का यह संभवत: पहला मामला होगा. दरअसल बागपत जिले के बिनौली थाना क्षेत्र के जौहड़ी गांव में उस वक्‍त माहौल गरमा गया, जब गांव के कब्रिस्‍तन में कब्रों के खोदे जाने की खबर फैली. खबर फैलते ही लोग कब्रिस्‍तान की ओर दौड़ पड़े और इससे पहले की माहौल खराब होता, कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

Advertisement

पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और इस बीच किसी ने गांव के तीन लड़कों पर शक जताया, जिनमें अर्जुन, सोनू और अनुज शामिल थे. ये तीनों कब्रिस्‍तान के बाहर देखे गए थे. इसके बाद पुलिस ने बिना देर किए पहले तो खोदी गई कब्रों को बंद करवाया और फिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने अनुज और सोनू के साथ मजदूर कर्मपाल को भी गिरफ्तार कर लिया. कर्मपाल को तीनों छात्र 20 रुपये का बीड़ी का बंडल दिलाने के बहाने लेकर आए थे.

गिरफ्तार छात्रों ने बताया कि उन्‍होंने लड़की से दोस्‍ती करने के लिए ये काम किया, क्‍योंकि उनसे कोई लड़की दोस्‍ती नहीं कर रही थी. इस बीच वे एक तांत्रिक से मिले, जिसने उन्‍हें मुर्दे की हड्डी लाने के लिए कहा, जिससे वो उनके लिए ताबीज बनाता. तांत्रिक ने उनसे वादा किया था कि इस ता‍बीज को धारण करने के बाद लड़की उनसे दोस्‍ती करने के लिए मजबूर हो जाएगी. एक छात्र अर्जुन और तांत्रिक अब भी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आए हैं, लेकिन पुलिस का दावा है कि उन्‍हें जल्‍द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement