
UPSC परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है. इस बार पहले तीन स्थान पर लड़कियों ने कब्जा किया है. पहले स्थान पर श्रुति शर्मा (Shruti Sharma), दूसरे पर अंकिता अग्रवाल (Ankita Agrawal) और तीसरे स्थान गामिनी सिंगला (Gamini Singla) रहीं. सोशल मीडिया पर हर तरफ UPSC परीक्षा क्लियर करने वालों की चर्चा हो रही है. यूजर्स उनकी तारीफ़ों के पुल बांध रहे हैं.
इस बीच हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले की रहने वाली गामिनी सिंगला का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह ढोल-नगाड़ों की थाप पर डांस करते हुए नजर आ रही हैं. दरअसल, UPSC का रिजल्ट आने पर गामिनी और उनका पूरा परिवार नाचते हुए विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्रीनैना देवी जी के दरबार में पहुंचा. यहां ढोल की थाप पर पूरे परिवार ने भंगड़ा किया और नैना देवी का आशीर्वाद प्राप्त किया.
बता दें कि अपनी कड़ी मेहनत के बलबूते गामिनी सिंगला UPSC Toppers 2021 की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. UPSC परीक्षा में उनका ये दूसरा अटेंप्ट था. पहले में असफल होने के बाद उन्होंने हार नहीं मानी और जमकर मेहनत की. जिसका नतीजा आज सबके सामने है.
#WATCH | Gamini Singla, who secured AIR 3 in #UPSC Civil Services 2021, & her family celebrated her rank with a dance. pic.twitter.com/mlZDEhLj96
— ANI (@ANI) May 30, 2022
गामिनी इस परीक्षा में सफल होने के लिए दिन में 9 से 10 घंटे पढ़ाई करती थीं. गामिनी के माता-पिता दोनों डॉक्टर हैं. गामिनी सिंगला ने इस कामयाबी का श्रेय ईश्वर के साथ-साथ अपने पूरे परिवार को दिया है.
UPSC टॉपर श्रुति शर्मा
उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली श्रुति शर्मा ने UPSC परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है. उन्होंने अपना पोस्ट ग्रेजुएशन जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) से किया है. जबकि UPSC की तैयारी जामिया मिल्लिया इस्लामिया के रेसिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (RCA) में की है.
अपनी इस सफलता पर इतिहास की स्टूडेंट श्रुति ने 'आजतक' से बात करते हुए कहा कि वह हर किसी की अभारी हैं. उनकी जर्नी में सभी का योगदान रहा है. वो कहती हैं कि रिजल्ट जारी होने पर जब उन्होंने पहले स्थान पर अपना नाम देखा तो उन्हें यकीन नहीं हुआ. फिर उन्होंने कई बार रिजल्ट को रीचेक किया, और बाद में माता-पिता को इसकी जानकारी दी. UPSC टॉपर श्रुति शर्मा किताबों और सिनेमा की शौकीन हैं.
सेकंड टॉपर अंकिता अग्रवाल
UPSC की सिविल सेवा परीक्षा 2021 में दूसरा स्थान हासिल करने वाली अंकिता अग्रवाल 2020 बैच की IRS अधिकारी हैं. अंकिता अपने पहले ही प्रयास में IRS (Indian Revenue Service) में चुनी गई थीं. अब वो न केवल IAS चुनीं गईं हैं, बल्कि सिविल सेवा परीक्षा की दूसरी टॉपर बनकर उन्होंने इतिहास भी रच दिया है.
दूसरी टॉपर बनने के बाद खुशी जाहिर करते हुए अंकिता अग्रवाल ने कहा कि वह आईएएस में शामिल होने के बाद महिला सशक्तीकरण के साथ-साथ प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए काम करना चाहेंगी. अपनी तैयारी और सफलता को लेकर अंकिता अग्रवाल ने बताया कि एक निश्चित घंटे घंटे पढ़ने के बजाय, मैंने एक फिक्स रूटीन कार्यक्रम बनाकर पढ़ाई की.