scorecardresearch
 

अगले हफ्ते ग्रेजुएशन पूरी करेगा 14 साल का बच्चा, एलन मस्क की SpaceX ने दी जॉब, क्या है टैलेंट?

कैरन काजी के टैलेंट को देख दुनिया उसकी तारीफ करते नहीं थक रही. उसने इतनी कम उम्र में वो हासिल कर लिया है, जिसमें लोगों को काफी वक्त लग जाता है. महज 14 साल की उम्र में कैरन को SpaceX ने नौकरी दे दी है.

Advertisement
X
कैरन को एलन मस्क की कंपनी ने नौकरी दी (तस्वीर- Pexels/इंस्टाग्राम)
कैरन को एलन मस्क की कंपनी ने नौकरी दी (तस्वीर- Pexels/इंस्टाग्राम)

इस बच्चे की उम्र महज 14 साल है. लेकिन इसने इतनी कम उम्र में ही सफलता हासिल कर ली है. उसका टैलेंट देख हर कोई हैरान है. बच्चा कितना टैलेंटेड है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि वो अगले हफ्ते ग्रेजुएशन पूरी कर लेगा और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क की कंपनी SpaceX ने उसे जॉब भी दी है. बच्चे का नाम कैरन काजी है. वो अमेरिका के कैलिफोर्निया का रहने वाला है. 

Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, कैरन अगले हफ्ते सांता क्लारा यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन पूरी करेगा. यूनिवर्सिटी से डिग्री हासिल करने वाला वो सबसे कम उम्र का बच्चा है. अगले महीने वो SpaceX में नौकरी शुरू कर देगा. कैरन कंप्युटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त करेगा. इसी के बूते उसे स्पेसक्राफ्ट बनाने वाली कंपनी SpaceX ने नौकरी दी है. उसके परिवार का कहना है कि वो हमेशा से ही बाकी बच्चों से अलग रहा है. 

11 साल की उम्र में यूनिवर्सिटी में दाखिला

बच्चे का कहना है, 'तीसरी कक्षा के दौरान ही मेरे टीचर्स, पैरेंट्स और बाल रोग विशेषज्ञ को ये पता चल गया था कि मेरी तुरंत सीखने की क्षमता के लिए मेन स्ट्रीम एजुकेशन एक सही रास्ता नहीं है.' परिवार को पता चला कि उसका IQ काफी ज्यादा है. उसमें इमोशनल इंटेलीजेंस भी है. जिससे वो बाकी बच्चों से अधिक परिपक्व है. उसे 9 साल की उम्र में लास पोसीटास कम्युनिटी कॉलेज भेजा गया. फिर 11 साल की उम्र में यूनिवर्सिटी. 

Advertisement

अपार्टमेंट में मां के साथ रहता है कैरन

कैरन का कहना है कि उसे कॉलेज में पढ़ाई करने में काफी आनंद मिला. उसने इंटेल लैब्स में इंटर्न के तौर पर भी काम किया है. जहां लोगों का कहना है कि कैरन ने अपना बचपन खो दिया है. तो वहीं उसका कहना है कि ऐसा कुछ नहीं है. बल्कि वो इतने बडे़ अवसरों की सराहना करता है. उसका कहना है, 'मैं एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में SpaceX से जुड़ रहा हूं.' कैरन अपनी मां के साथ एक अपार्टमेंट में रहता है. अब जुलाई में SpaceX की स्टारलिंक टीम के साथ नौकरी शुरू करने के लिए वो वाशिंगटन शिफ्ट होने की तैयारी कर रहा है. 

इस शख्स के पास है गजब का टैलेंट, वीडियो हुआ वायरल

Advertisement
Advertisement