डॉग्स को सबसे वफादार जीव माना जाता है. ये न केवल अपने मालिक की बल्कि उसके सामान की भी रक्षा करते हैं. लेकिन अभी जो मामला सामने आया है, वो इससे एकदम अलग है. मामला ये है कि एक डॉग और चोर के बीच दोस्ती हो गई. जिसके बाद चोर उसके मालिक की एक लाख रुपये से अधिक कीमत की बाइक को चोरी करके ले गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो के शुरुआत में देखा जा सकता है कि चोर एक गैराज में आता है. वो यहां से बाइक की चोरी करता है, तभी वहां डॉग आ जाता है. वो चोर के पीछे जाता है. तभी चोर रुककर उसे दुलारने लगता है. वो उसे प्यार से सहलाता है और आई लव यू बोलता है. इससे डॉग उस पर यकीन पर बैठता है.
यह भी पढ़ें- घर और परिवार दोनों को पड़ोसी ने किया कब्जा! शख्स हैरान, सामने आया अजीबोगरीब मामला
मामला अमेरिका का है. यहां सैन डिएगो की पुलिस ने सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो शेयर किया है. पुलिस फिलहाल चोर की तलाश कर रही है.
पुलिस ने बताई पूरी घटना
सैन डिएगो पुलिस विभाग ने वीडियो 5 जुलाई को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि एक शख्स सैन डिएगो में किसी के गैराज में आया और 2019 के मॉडल वाली ब्लैक इलेक्ट्रा 3-स्पीड बाइसिकल चोरी कर ली. उसकी कीमत करीब एक लाख रुपये थी. पुलिस विभाग ने आगे बताया कि चोर बाइक लेकर बाहर निकल चुका था, फिर वो रुका और डॉग को दुलारने लगा. संदिग्ध गोरे रंग का था. उसे आखिरी बार नीली और सफेद रंग की कैप, ग्रे शर्ट, नीले शॉर्ट्स और ऑरेंज एथलेटिक जूते पहने देखा गया है. उसने काला और नीले रंग का बैग लिया हुआ था.