अमेरिका के हाई स्कूल बास्केटबॉल कोच की हरकत पर बवाल मच गया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कोच जिम ज़ुल्लो को मैच के बाद एक खिलाड़ी के पोनीटेल (चोटी) को खींचते और उस पर चिल्लाते देखा गया. इस घटना के बाद कोच को बर्खास्त कर दिया गया.
क्या है मामला?
नॉर्थविल हाई स्कूल की खिलाड़ी हैली मुनरो अपनी टीम की ला फ्रेजेविले के खिलाफ 43-37 की हार के बाद काफी निराश नजर आईं. इसी दौरान कोच ज़ुल्लो उनके पास आए, उनकी चोटी पकड़कर खींची और उन पर जोर-जोर से चिल्लाने लगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि मुनरो असहज होकर पीछे हटने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन कोच उन्हें लगातार डांटते रहे.
स्कूल प्रशासन ने कोच को हटाया
घटना के बाद नॉर्थविल सेंट्रल स्कूल डिस्ट्रिक्ट ने इस व्यवहार की निंदा करते हुए बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि हम अपने कोचों से उच्च स्तर की प्रोफेशनलिज्म, खेल भावना और खिलाड़ियों के प्रति सम्मान की उम्मीद रखते हैं. यह व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है.
देखें पूरा वीडियो
कोच ने दी सफाई
इस पूरे विवाद पर कोच ज़ुल्लो ने News10 ABC को सफाई देते हुए कहा कि मुनरो ने उन्हें गाली दी थी, जब उन्होंने उसे विपक्षी टीम से हाथ मिलाने को कहा था. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग कोच की हरकत को लेकर जमकर नाराजगी जता रहे हैं.