scorecardresearch
 

8 साल पहले लापता हुआ लड़का मिला, सामने आया मां का 'खौफनाक' चेहरा, पता चला इतने साल कहां था

ये लड़का 17 साल की उम्र में 2015 में अचानक लापता हो गया था. इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई. काफी तलाश के बाद भी वो नहीं मिला. अब वो 8 साल बाद नजर आया है.

Advertisement
X
लापता लड़का 8 साल बाद मिला (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)
लापता लड़का 8 साल बाद मिला (प्रतीकात्मक तस्वीर- Pexels)

एक 25 साल का लड़का 8 साल पहले अचानक लापता हो गया था. वो घर से अपने दो डॉगी टहलाने निकला था और फिर वापस नहीं आया. पुलिस ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा था. अब वो मिला भी तो 8 साल बाद. उसके अचानक गायब होने की वजह भी सामने आई है. एक एक्टिविस्ट ने बताया कि उसका यौन शोषण हो रहा था और इसके पीछे उसकी मां का हाथ था. लड़के का नाम रूडी फरियास है. वो 2015 में लापता हुआ था. एक्टिविस्ट ने बताया कि रूडी की मां ने उसे सेक्स स्लेव बनाकर रखा था. 

Advertisement

मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, एक्टिविस्ट क्वानेल एक्स ने दावा किया कि रूडी कभी गायब ही नहीं हुआ था बल्कि उसे उसकी मां ने घर में कैद करके रखे हुए थी. उसकी मां ने उसे सेक्स स्लेव बना दिया था और 'डैडी और हजबेंड' बनने के लिए मजबूर करती थी. क्वानेल एक कम्युनिटी एक्टिविस्ट और काउंसलर हैं. उन्होंने दावा किया कि रूडी अपने टेक्सास में स्थित घर से 17 साल की उम्र में लापता हुआ था. अब वो 8 साल बाद मिला है. पुलिस कस्टडी में रूडी से बात करने वाले एक्टिविस्ट ने कहा, 'वह (उसकी मां) उसे डैडी की भूमिका निभाने के लिए कहती थी... उससे कहती थी कि उसे हजबेंड बनना होगा.'

2015 में लापता हुआ था रूडी

पुलिस कॉन्फ्रेंस में डिटेक्टिव्स ने बताया कि रूडी अब 25 साल का हो गया है. जिस दिन उसके लापता होने की शिकायत दर्ज हुई थी, वो उसके एक दिन बाद ही घर लौट आया. उसने अपनी मां जैनी संतनम के खिलाफ यौन शोषण के आरोप नहीं लगाए हैं. रूडी 6 मार्च, 2015 को अपने दो डॉग्स को घुमाने ले गया था. उसे आखिरी बार शाम 6:30 बजे देखा गया. इसके आठ साल बाद वो बीते महीने 29 जून को एक स्थानीय चर्च में बेहद बुरी हालत में मिला. 

Advertisement

रूडी की मां ने क्या कहा?

उसके पड़ोसियों और रिश्तेदारों का कहना है कि उन्हें रूडी की मां पर शक है. उन्होंने दावा किया कि उनके अनुसार रूडी कभी गायब ही नहीं हुआ था. उन्होंने उसे आसपास घूमते हुए देखा था. उसकी कजिन सैंड्रा लोपेज ने कहा कि रूडी को उसकी दादी ने देखा है और उससे बात भी की है. उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि इसके पीछे भला क्या कहानी हो सकती है.

रूडी की मां ने कहा, 'जब वो पहली बार लापता हुआ था, तो पुलिस में शिकायत नहीं की गई थी. और वो कहने की कोशिश कर रहे हैं कि ऐसा हो सकता है कि उसने कोई अपराध किया हो, जो कि उसने नहीं किए हैं. अब वो मुझे गिरफ्तार करना चाहते हैं. क्योंकि वो कह रहे हैं कि मैंने उसे छिपाया था.' 

Morbi Bridge Collapse: कैसे खोजे जा रहे लापता लोग? देखें VIDEO

Advertisement
Advertisement