scorecardresearch
 

VIDEO: सिर पर फ्राई पैन मार- मारकर दौड़ाया और..., घर में घुसे चोर को शख्स ने सिखाया सबक

शिकागो के विलियम नाम के एक शख्स को दफ्तर से लौटते हुए फोन पर अलर्ट आया कि उसके घर में कोई घुस गया है. इसके बाद घर पहुंचकर उसने जो किया वह सीसीटीवी में कैद हो गया और तेजी से वायरल हो गया.

Advertisement
X
फोटो- X@Bashido
फोटो- X@Bashido

कभी किसी लुटेरे से सामना हो जाए तो अचानक से हमारा दिमाग काम नहीं करता और उसे पकड़ पाना मुश्किल हो जाता है. लेकिन कुछ लोग मौके पर ऐसा दिमाग चलाते हैं कि लुटेरे को लेने के देने पड़ जाएं. हाल में एक शख्स ने कुछ ऐसा ही किया और उसका वीडियो वायरल हो गया. 

Advertisement

मामला शिकागो का है जहां विलियम नाम के एक शख्स को दफ्तर से लौटते हुए फोन पर अलर्ट आया कि उसके घर में कोई घुस गया है. उसने घर में घुसते ही फ्राइंग पेन उठाया और घुस्पैठिए को दौड़ा दिया. घुस्पैठिया गार्डन में दाएं बाएं दौड़ने लगा. आखिर में वह गेट से निकलकर भागने लगा तो घर के मालिक ने उसके सिर पर दो तीन बार फ्राइंग पैन दे मारा. इतने में सड़क पर पुलिस दिखाई पड़ती है जो लुटेरे को दबोच लेती है.

शख्स की तेजी और समझदारी का ये वीडियो उसके घर के सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया और तेजी से वायरल हो गया. लोग इसपर ढेरों शानदार कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- ये चोर भाग सकता था लेकिन शुक्र है कि घर के बाहर ही पुलिस ने इसे धर दबोचा. एक अन्य ने कहा- अगर घुसपैठिए के पास कोई हथियार होता तो सारी समझदारी धरी की धरी रह जाती.

Advertisement

शिकागो पुलिस ने पुष्टि की है कि उन्होंने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. हालांकि, इस समय यह स्पष्ट नहीं है कि आधिकारिक तौर पर उसपर कोई आपराधिक आरोप लगाया गया है या नहीं।  बता दें कि पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें किसी ने सूझबूझ दिखाते हुए बड़ी लूट या दुर्घटना को रोका हो.

Live TV

Advertisement
Advertisement