कभी किसी लुटेरे से सामना हो जाए तो अचानक से हमारा दिमाग काम नहीं करता और उसे पकड़ पाना मुश्किल हो जाता है. लेकिन कुछ लोग मौके पर ऐसा दिमाग चलाते हैं कि लुटेरे को लेने के देने पड़ जाएं. हाल में एक शख्स ने कुछ ऐसा ही किया और उसका वीडियो वायरल हो गया.
मामला शिकागो का है जहां विलियम नाम के एक शख्स को दफ्तर से लौटते हुए फोन पर अलर्ट आया कि उसके घर में कोई घुस गया है. उसने घर में घुसते ही फ्राइंग पेन उठाया और घुस्पैठिए को दौड़ा दिया. घुस्पैठिया गार्डन में दाएं बाएं दौड़ने लगा. आखिर में वह गेट से निकलकर भागने लगा तो घर के मालिक ने उसके सिर पर दो तीन बार फ्राइंग पैन दे मारा. इतने में सड़क पर पुलिस दिखाई पड़ती है जो लुटेरे को दबोच लेती है.
शख्स की तेजी और समझदारी का ये वीडियो उसके घर के सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया और तेजी से वायरल हो गया. लोग इसपर ढेरों शानदार कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- ये चोर भाग सकता था लेकिन शुक्र है कि घर के बाहर ही पुलिस ने इसे धर दबोचा. एक अन्य ने कहा- अगर घुसपैठिए के पास कोई हथियार होता तो सारी समझदारी धरी की धरी रह जाती.
शिकागो पुलिस ने पुष्टि की है कि उन्होंने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. हालांकि, इस समय यह स्पष्ट नहीं है कि आधिकारिक तौर पर उसपर कोई आपराधिक आरोप लगाया गया है या नहीं। बता दें कि पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें किसी ने सूझबूझ दिखाते हुए बड़ी लूट या दुर्घटना को रोका हो.