दुनिया में कई ऐसी हैरान करने वाली घटनाएं होती हैं जो अगर कैमरे में कैद न हों तो किसी को खबर ही न लगे. हाल में वाशिंगटन के सिएटल में कुछ ऐसा ही हुआ. यहां के जेसीपीनी स्टोर में एक व्यक्ति को कथित तौर पर बच्चों के साथ छेड़छाड़ करने का प्रयास करते हुए कैमरे में कैद किया गया.
बिना कपड़ों के स्टोर में घुसा और...
उससे भी ज्यादा अजीब बात ये है कि ये व्यक्ति पूरी तरह से नग्न था. स्टोर में मौजूद लोगों ने शख्स पर उनके बच्चों को गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया गया. लोगों ने बताया कि वह बिना कपड़ों के स्टोर में घुसा और वहां मौजूद बच्चों से छेड़छाड़ करने लगा. यह घटना एक वीडियो में कैद हो गई जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
वीडियो को 'क्लाउन वर्ल्ड' नाम के अकाउंट पर अपलोड किया गया. इसमें नग्न शख्स को स्टोर के चारों ओर बिना कपड़ों के भागते हुए देखा गया. वहीं कई लोग उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे थे. उनके प्रयासों के बावजूद, वह व्यक्ति कुछ समय के लिए पकड़ से बचने में कामयाब रहा.
लोगों ने पकड़ा तो मारपीट करने लगा
वीडियो में आगे लोग आखिरकार उस व्यक्ति को पकड़ने में सफल हो जाते हैं. पकड़ने की कोशिश में व्यक्ति लोगों से मार पीट करने लगता है. आखिरकार उसे काबू किया जाता है. अपलोड होने के बाद से, वीडियो को 3.4 मिलियन से अधिक बार देखा गया है और लोग इसपर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.
कमेंट्स में कई लोगों ने बताया कि उनके साथ ऐसा हुआ है. एक व्यक्ति ने लिखा, “जब मैं 15 साल का था तो मैं एक दवा की दुकान पर काम करता था और वहां मेरे साथ किसी ने ऐसा ही करने की कोशिश की. एक अन्य व्यक्ति ने कहा, ऐसे लोग बेहद घटिया होते हैं. हमें बच्चों की रक्षा करना जरूरी है.