भारतीय सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खां ने अपने दोनों बेटों अमान और अयान के साथ 9/11 के आतंकवादी हमले में मारे गये लोगों की याद में संयुक्त राष्ट्र में ‘ओडे टू पीस’ कार्यक्रम की प्रस्तुति दी.
संगीत कार्यक्रम ऐसे समय में भी हुआ है जब अमेरिका में ग्राउंड जीरो के पास एक इस्लामी केंद्र के रूप में मस्जिद के निर्माण को लेकर अधिकतर अमेरिकियों के विरोध के चलते और फ्लोरिडा के एक पादरी द्वारा 9.11 के दिन कुरान को जलाने की बात कहने के कारण तनाव है.
इन कुछ मुद्दों पर ध्यान देते हुए खां ने कहा कि युवा पीढ़ी की चिंता करते हुए हिंसा खत्म की जानी चाहिए.
उस्ताद के सरोद वादन को सुनने के लिए संरा महासचिव बान की.मून भी आये, जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र के अन्य अधिकारियों के साथ कुरान जलाने की बात करने की निंदा की है.