उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक किसान ने सांप के फन को चबा लिया. इससे पहले सांप ने किसान को डसा था और इससे किसान गुस्से में आ गया. किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन अब उसकी हालत बिल्कुल ठीक बताई जाती है. लेकिन सांप की मौत हो गई है.
हरदोई के माधौगंज थानाक्षेत्र के हरिहरपुर मजरा शुक्लापुर भगत के रहने वाले सोनेलाल खेत में घास लेने गए थे. इसी दौरान झाड़ियों से एक सांप आकर किसान को काट लिया. हॉस्पिटल में किसान को इंजेक्शन और दवाइयां दी गईं. डॉक्टरों ने कहा कि किसान के शरीर में प्रतिरोधक क्षमता अच्छी थी, इसकी वजह से उन्हें नुकसान नहीं हुआ. डॉक्टर महेंद्र वर्मा ने बताया कि किसान को इलाज के बाद उसी रात छुट्टी दे दी गई.
बिहार में भी हुआ था ऐसा, तब महिला की हो गई थी मौत
पिछले साल जुलाई में रिपोर्ट आई थी कि बिहार के गोपालगंज में एक महिला को सांप ने काट लिया और महिला ने सांप को भी कई बार काट लिया. तब दोनों की ही मौत हो गई थी. महिला को इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल ले जाया गया था, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.
जहरीले सांप से काटे जाने के बाद गांव वालों ने महिला को सलाह दी थी कि वह अपनी दांतों से सांप को काटे. इसके बाद उसने सांप पर कई बार वार किया. 50 साल की रजंती देवी श्यापुर नाम के गांव में रहती थी. उनके पति नरेश चौबे ने कहा था कि गांव के कई बड़े-बुजुर्ग लोगों ने रजंती को सांप को काटने की सलाह दी थी.