scorecardresearch
 

ताश के पत्तों की तरह गिरता द‍िखा पहाड़, 19 सेकंड में गायब हो गया बड़ा ह‍िस्सा

कालसी-चकराता रोड स्थित कोरूवा गांव के पास एक विशाल पहाड़ी भरभराकर कर दरक गई जिसके चलते तकरीबन 3 घंटे तक सड़क पर आवाजाही ठप हो गई.

Advertisement
X
लैंड स्लाइड.
लैंड स्लाइड.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कालसी-चकराता रोड पर एक विशाल पहाड़ी दरकी
  • महज़ 19 सेकंड के भीतर धराशायी हो गया बड़ा ह‍िस्सा

ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर सड़क पर गिरता पहाड़ मोबाइल कैमरे मे कैद हुआ. रोंगटे खड़े कर देने वाला ये खौफनाक मंजर कालसी-चकराता मुख्यमार्ग स्थित कोरूवा गांव के पास का बताया जा रहा जहां अचानक एक विशाल पहाड़ी का मुख्य मार्ग से सटा बड़ा हिस्सा महज़ 19 सेकंड के भीतर धराशायी हो गया.

Advertisement

दरअसल, पहाड़ी क्षेत्रों मे शनिवार से जारी मूसलाधार बारिश के साथ जौनसार बावर की लाइफलाइन कहे जाने वाले कालसी-चकराता मार्ग पर पहाड़ों के दरकने का सिलसिला भी लगातार जारी है.

वहीं, मंगलवार दोपहर कालसी-चकराता रोड स्थित कोरूवा गांव के पास एक विशाल पहाड़ी भरभराकर कर दरक गई जिसके चलते तकरीबन 3 घंटे तक सड़क पर आवाजाही ठप हो गई.

हालांकि दोपहर बाद मौके पर पहुंचे लोक न‍िर्माण व‍िभाग के कर्मचारियों द्वारा जेसीबी की मदद से काफी मशक्कत के बाद सड़क से पहाड़ी के मलबे को रास्ते से हटाकर मार्ग पर यातायात सुचारू किया गया.

(इनपुट: व‍िकास नगर से टीना साहू)

यह भी पढ़ें:  

बारिश-बाढ़ से हिमाचल-उत्तराखंड में भारी तबाही, लैंडस्लाइड से सड़कें टूटीं, कई जगह जाम 

Weather Updates: हिमाचल में बादल फटा, उत्तराखंड में लैंडस्लाइड, जानें आज कैसा रहेगा मौसम? 

 

Advertisement
Advertisement