गुजरात में बाढ़ और बारिश के बाद अब तूफान 'असना' ने भी लाखों लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. हालांकि तूफान अब काफी हद तक कमजोर पड़ चुका है, लेकिन इसके चलते बाढ़ से प्रभावित गुजरात के कई जिलों की हालत और भी खराब हो गई है.
कई दिनों से लगातार भारी बारिश के बाद अब गुजरात में बारिश थम गई है. लेकिन सोशल मीडिया पर गुजरात से जलभराव की कई तस्वीरें वायरल हो रही है. इसी बीच वडोदरा के एक मोहल्ले का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग बाढ़ के पानी में गरबा कर रहे हैं. माना जा रहा है कि यह वीडियो जन्माष्टमी के दिन का है, जब वडोदरा में पानी भरना शुरू हुआ था.
वीडियो में क्या है
वीडियो में लोग घुटनों तक पानी में गरबा करते हुए दिख रहे हैं. बैकग्राउंड में स्पीकर पर संगीत बज रहा है और लोग जोरदार चीयर करते हुए गरबा का आनंद ले रहे हैं.
इस बीच, कुछ लोगों को दही हांडी कार्यक्रम की तैयारी करते हुए देखा गया. एक शख्स ने गुब्बारों से सजी रस्सी पर मटकी बांधी, जबकि अन्य लोग पानी भरे इलाके में नाचते-गाते और जश्न मनाते नजर आए.
देखें वीडियो
गुजरात में बारिश का कहर
पिछले 24 घंटों के दौरान पूरे राज्य की औसत वर्षा मात्र 1.36 mm दर्ज की गई. स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर, गांधीनगर के आंकड़ों के मुताबिक गुजरात में पिछले 24 घंटों में कच्छ के मुंद्रा तालुका में सबसे ज्यादा 1 इंच बारिश हुई, जबकि राज्य के कुल 68 तालुकाओं में 1 इंच से भी कम बारिश दर्ज की गई. आज सुबह 6 बजे से 10 बजे के बीच राज्य के किसी भी तालुका में बारिश दर्ज नहीं की गई है. इस साल सीजन में, राज्य की कुल औसत वर्षा 111% से अधिक अब तक दर्ज हो चुकी है.
भारी बारिश के बीच कैसे हैं गुजरात के हालात
आपको बता दें कि गुजरात में सौराष्ट्र से लेकर कच्छ तक तबाही मची है. वडोदरा से लेकर राजकोट तक, जामनगर से लेकर खेड़ा तक राहत और बचाव का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. वडोदरा के सयाजीगंज इलाके में 8 फीट तक पानी भरा है. लोग 2 दिन से घरों में कैद हैं. ना बिजली है, ना पानी है. ऐसे में सेना के जवान देवदूत बनकर मदद कर रहे हैं, और रस्सी और बाल्टी की मदद से हर घर में पानी-खाना पहुंचाया जा रहा है.