सोशल मीडिया पर वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें अभिनाश तुताडे मुंबई सर्कल के डिप्टी सीपीआई (Cross-Platform Interchange) को चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है. लेकिन ट्रेन का गेट बंद हो जाने के कारण वो उस पर नहीं चढ़ पाते और प्लेटफॉर्म पर गिर जाते हैं.
गनीमत रही कि CPI अभिनाश ट्रेन के नीचे नहीं गए, जिससे उनकी जान बच गई. हादसे का वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा- CPI मौत को चकमा देकर आ गया.
वीडियो 26 जून को अहमदाबाद से मुंबई जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस का है. ट्रेन अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से छूट चुकी थी और गेट बंद हो चुके थे. इसी दौरान अभिनाश ने उस पर चढ़ने की कोशिश की. लेकिन बैलेंस बिगड़ने के कारण प्लेटफॉर्म पर ही गिर पड़ा. उसे मामूली चोटें आई हैं. ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई.
वीडियो में रेलवे स्टेशन पर अभिनाश को ट्रेन के साथ-साथ चलते हुए देखा जा सकता है. एक जगह वो लोको पायलट की खिड़की भी खटखटाता है और जब आखिरी कोशिश में ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश करता है तो फिसलकर गिर जाता है. हालांकि, तभी पास खड़े लोग अभिनाश की मदद के लिए दौड़ पड़ते हैं. एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया.
ट्रेन का गेट ऑटोमेटिक बंद हो गया था
दरअसल, वंदे भारत ट्रेन का गेट बंद हो गया था. अभिनाश ट्रेन छूटता देखकर हड़बड़ी में आ गया. उसने दौड़कर ट्रेन पकड़नी चाही, तभी यह हादसा हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. कई लोग इसे देखकर सदमे में आ गए. उनका कहना है कि वो मौत के मुंह से निकल आया.
वंदे भारत ट्रेन के सभी दरवाजे ऑटोमेटेड है. लेकिन ये प्रावधान भी है कि लास्ट में जो गार्ड का दरवाजा है वो मैनुअल होता है. उसे मैनुअली खोला जा सकता है. इसी के जरिए अभिनाश अंदर गए.
26/06/2023 3:00 PM. Vande Bharat Express was leaving from Ahmedabad to Mumbai. The TTE got left behind so he knocked but the doors were auto-locked. Then he knocked on the guard's door. The guard opened the door but the TTE lost his balance and fell, but narrowly escaped death. pic.twitter.com/8oncScbMn2
— Jim Darsey (@DarseyJim) June 30, 2023
एक यूजर ने लिखा- उसकी किस्मत अच्छी थी. दूसरे ने कहा- 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय.' वहीं, कुछ लोग अभिनाश पर भी सवाल उठा रहे हैं कि उसने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश ही क्यों. ऐसे जान-जोखिम में डालना यूजर्स को बिल्कुल भी नागवार गुजरा.