scorecardresearch
 

दुल्‍हन ने दिखाई कमर की ऐसी 'लचक', दूल्‍हा रह गया हैरान, वरमाला का ये Video Viral

Varmala Viral video 2022: वरमाला का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, वहीं कई लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं. दरअसल, जिस तरह दुल्‍हन ने जयमाला के दौरान फनी स्‍टंट दिखाया. उसे देखकर कई लोग हैरान हैं.

Advertisement
X
वरमाला के दौरान दुल्‍हन का अंदाज वायरल हो गया है (Instagram)
वरमाला के दौरान दुल्‍हन का अंदाज वायरल हो गया है (Instagram)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दुल्‍हन के अंदाज पर कर रहे लोग फनी कमेंंट
  • दुल्‍हन की फ्लैक्सिबिलिटी देखकर हर कोई हैरान

Jaymala Viral Video Latest: भारत में शादी (Marriage) के वीडियो खूब वायरल (Viral Video) होते हैं. कई बार शादी वाला डांस (Marriage Dance) तो कभी दूल्‍हे (Groom) का अंदाज ... सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वरमाला (Varmala Viral video 2022) का वीडियो वायरल हो रहा है. जहां वीडियो में दुल्‍हन, वरमाला के दौरान अपनी फ्लैक्सिबिलिटी से दूल्‍हे के साथ सभी बारातियों को हैरान कर देती है. 

Advertisement

दूल्‍हा जैसे ही दुल्‍हन को वरमाला गले में पहनाने के लिए झुकता है, दुल्‍हन फ्लैक्‍सिबिलिटी (लचक) दिखाकर पीछे की तरफ खड़े-खडे़ खुद को मोड़ लेती है. दूल्‍हा माला पहनाने का प्रयास भी करता है. खास बात ये है कि हैवी लहंगा पहने हुए दुल्‍हन का ये फनी स्‍टंट खूब शेयर किया जा रहा है. ये वीडियो इंस्‍टाग्राम पर 17 जनवरी का पोस्‍ट हुआ हुआ है.

इस वीडियो पर यूजर्स भी खूब फनी कमेंट कर रहे हैं, कुल लोग इस दुल्‍हन को मैट्रिक्‍स ब्राइड कर रहे हैं तो कुछ लोगों ने कहा, दीदी पक्‍का योगा दीचर होगी. इस वीडियो को 3 लाख के करीब लाइक कर चुके हैं. 

देखें यूजर्स के कमेंट 

 

वैसे इससे पहले भी हाल में कई दूल्‍हा और दुल्‍हन के वीडियो वायरल हुए हैं. जिनमें कुछ न कुछ ऐसा था, जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं. वहीं हाल में तमिलनाडु में तो एक कपल ने अपना वेडिंग रिसेप्‍शन वर्चुअली किया. दोनों ने "Metaverse wedding reception." का आयोजन किया. अब फरवरी में इस कपल की शादी होगी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement