scorecardresearch
 

सोनिया गांधी से मिले वरुण गांधी, अपनी शादी का न्‍यौता दिया

बीजेपी महासचिव वरुण गांधी बुधवार को कांग्रेस अध्‍यक्ष और अपनी चाची सोनिया गांधी से मिले. अपनी शादी में आने का न्‍यौता देने को लेकर यह वरुण और सोनिया के बीच यह मुलाकात 20 मिनट चली.

Advertisement
X

Advertisement

बीजेपी महासचिव वरुण गांधी बुधवार को कांग्रेस अध्‍यक्ष और अपनी चाची सोनिया गांधी से मिले. अपनी शादी में आने का न्‍यौता देने को लेकर यह वरुण और सोनिया के बीच यह मुलाकात 20 मिनट चली.
वरुण की होने वाली पत्‍नी बंगाली कन्या यामिनी दरअसल इंका यामिनी रॉय फिल्म समीक्षक अरुणा वासुदेव और दिवंगत राजनयिक सुनील रॉय की बेटी हैं.

सुनील कभी मेक्सिको में भारत के राजदूत रहे हैं. दरअसल, यामिनी वरुण से दो साल बड़ी हैं और ग्राफिक डिजाइनर हैं. वे जाने-माने डिजाइनर विवेक साहनी के साथ काम कर चुकी हैं और अब इनकार्नेशन नामक खुद की कंसल्टेंसी चलाती हैं.

सिनेमा और कविता में रुचि रखने वाली यामिनी कभी अपनी मां द्वारा शुरू की गई पत्रिका सिनेमाया में लिखती भी रही हैं. दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज और पेरिस के सॉर्बोन विश्वविद्यालय में पढ़ीं यामिनी तड़क-भड़क से दूर रहने वाली और शाकाहारी हैं.

Advertisement

थोड़े उग्र वरुण के साथ इन गुणों के चलते भी उनकी निभेगा. दिलचस्प है कि उनकी चाची उमा, जिन्होंने वरुण की दादी इंदिरा गांधी पर दो किताबें लिखी हैं, ने आपात काल के दौरान उनकी पत्रिका सर्ज के लिए संजय गांधी का एक इंटरव्यू किया था जिसमें उन्होंने इंदिरा गांधी की कई नीतियों की आलोचना की थी. पत्रिका का वह अंक कभी बिक्री के लिए बाहर नहीं आ सका था. बहरहाल, यामिनी से वरुण का रिश्ता लंबे समय चला आ रहा है.

सवाल यह है कि विवाह में उनकी ताई सोनिया और प्रियंका-राहुल शामिल होंगे या नहीं. प्रियंका के विवाह में वरुण गए थे, जबकि मेनका नहीं गई थीं. मेनका ने कहा है, ''परिवार के सभी सदस्यों को निमंत्रण दिया जाएगा.'' विवाह तक यह कौतूहल बना रहेगा.

Advertisement
Advertisement