scorecardresearch
 

प्यार चाहिए या मटन? छिपकर पत्नी खा रही थी नॉनवेज, पति ने दिया अल्टीमेटम

एक दंपति में नॉनवेज खाने को लेकर तकरार ऐसी बढ़ी कि पति ने अपनी पत्नी को अल्टीमेटम दे दिया. पति ने कहा कि पत्नी ये साफ करे कि उसे 'प्यार चाहिए या मटन चाहिए'. 

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो (Getty)
सांकेतिक फोटो (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दंपति में नॉनवेज खाने को लेकर तकरार
  • सोशल मीडिया पर ट्वीट वायरल
  • मटन और प्यार चुनने का अल्टीमेटम

आमतौर पर पति और पत्नी (Husband-Wife) के बीच छोटी-मोटी नोकझोंक होती रहती है. लेकिन एक दंपति में नॉनवेज खाने (Non-Veg Food) को लेकर तकरार ऐसी बढ़ी कि पति ने अपनी पत्नी को अल्टीमेटम दे दिया. पति ने कहा कि पत्नी ये साफ करे कि उसे 'प्यार चाहिए या मटन चाहिए'. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर नॉन वेजिटेरियन पत्नी और वेजिटेरियन पति के बीच ये झगड़ा खूब सुर्खियां बटोर रहा है. एक वायरल ट्वीट में पति ने कॉलमिस्ट से अपनी पत्नी के बारे में सलाह मांगी है, जो मटन छोड़ने से इनकार कर रही है. जिसपर यूजर्स ने रिएक्शन दिए हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला.. 

'प्यार चाहिए या मटन चाहिए'

दरअसल, वायरल हो रही एक अखबार की कटिंग में शख्स ने बताया कि 'उसकी पत्नी को घर के बाहर मीट खाने में मजा आता है. हालांकि, वह शादी के बंधन में बंधने से पहले मटन के प्रति पत्नी के शौक के बारे में जानता था. लेकिन पत्नी ने इसे छोड़ने का वादा किया था. उसे हाल ही में पता चला कि पत्नी 'चोरी छिपे' अब भी मटन खा रही है. वादे के मुताबिक उसने अपनी आदत नहीं बदली है.'

Advertisement

शख्स ने आगे लिखा, 'वह बहुत सुंदर थी, इसलिए मैं उससे इस शर्त पर शादी करने के लिए तैयार हो गया कि वह फिर कभी भी मटन नहीं खाएगी. लेकिन अब वह कहती है कि उसे मटन बहुत पसंद है और वह इसके बिना नहीं रह सकती है.' जिसपर पति ने अब पत्नी को अल्टीमेटम दिया है कि- 'मटन या फिर मैं.' हालांकि, उसे डर है कि उसकी पत्नी उसके ऊपर मटन को चुन सकती है.

यूजर्स ने किया रिएक्ट

पति की इस शिकायत पर ट्विटर यूजर्स ने रिएक्ट किया. एक यूजर ने कहा- 'ये तो कई लोगों की समस्या है' तो दूसरे यूजर ने लिखा- 'बिना मटन, नामुमकिन.'

वहीं कुछ यूजर ने लिखा कि ये तो अपनी-अपनी पसंद है. तो कुछ लोगों ने आपसी बातचीत से सुलझाने की सलाह दी.

Advertisement
Advertisement