scorecardresearch
 

'घरों में घुसकर कब्जा करो, ये लीगल है', VIDEO में चिल्ला- चिल्लाकर बोला US में रह रहा माइग्रेंट

वायरल हो रहे एक टिकटॉक वीडियो में अमेरिका में रह रहा वेनेजुएला का एक प्रवासी अवैध प्रवासियों को बता रहा है कि हम लोग अतिक्रमण कानूनों का फायदा उठाकर अमेरिकी घरों पर कब्जा कर सकते हैं.

Advertisement
X
फोटो- Twitter@BlueOwlHoots
फोटो- Twitter@BlueOwlHoots

दुनिया में एक से एक लोग हैं जो सोशल मीडिया की मदद से बड़ी गड़बड़ियां कर रहे हैं. हाल में अमेरिका में रह रहे वेनेजुएला के एक प्रवासी टिकटॉकर Leonal Moreno को भी कुछ ऐसा ही करते देखा गया.  एक वीडियो में मोरेनो वेनेजुएला के प्रवासियों को खुलेआम ये बता रहा है कि अमेरिका में घरों और प्रॉपर्टीज को कैसे हड़पा जाए?

Advertisement

चिल्ला- चिल्लाकर कहा- घरों पर कब्जा करूंगा

वायरल हो रहे एक टिकटॉक वीडियो में वह अवैध आप्रवासियों को बता रहा है कि हम लोग अतिक्रमण कानूनों का फायदा उठाकर अमेरिकी घरों पर कब्जा कर सकते हैं. वह एक घर पर कब्जा करने के अपने प्लान को चिल्ला- चिल्लाकर बता रहा है.

उसने दावा किया कि उसे एक कानून के बारे में पता चला है जो कहता है कि 'यदि कोई घर खाली है यानी उसमें कोई नहीं रहता है, तो हम उसे जब्त कर सकते हैं और उसपर कब्जा कर सकते हैं और भविष्य में उसे बेच भी सकते हैं.' स्पैनिश में अपनी बात कहते हुए उसने कहा कि उसका अगला बिजनेस ऐसे बंजर पड़े घर पर कब्जा करने का ही है.

साथ ही उसने बताया कि उसके कुछ अफ्रीकी दोस्तों को पहले से ही ऐसे सात अमेरिकी घर मिल चुके हैं जिनपर उसने कब्जा जमा लिया है. मोरेनो ने कहा कि यह प्रवासियों के लिए बिना किसी पर बोझ बने घर ढूंढने के बेहतर तरीका है.

Advertisement

 
मोरेनो पहले भी कथित तौर पर टाइम्स स्क्वायर पर एक शख्स को गोली मारने वाले 15 साल के एक प्रवासी, जीसस एलेजांद्रो रिवास-फिगुएरोआ की बेल के लिए अपने फॉलोअर्स को एकजुट करने का काम कर चुके हैं. उस पर एक एडल्ट के रूप में हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया था.  

गौरतलब है कि इस कानून के चलते हाल ही में न्यूयॉर्क शहर के एक मामले में दुखद रूप से चित्रित किया गया था. एडेल अंडालोरो नाम के शख्स को विरासत में मिली अपनी ही संपत्ति पर कब्जा करने वाले अतिक्रमणकारियों को हटाने का प्रयास करने पर गिरफ्तारी का सामना करना पड़ा था.  

पूरे देश में एक समान नहीं है ये कानून
 
हालांकि, अमेरिका के सभी 50 राज्यों में प्रचलित स्क्वैटर के अधिकार (adverse possession) पूरे देश में एक समान नहीं हैं. अतिक्रमणकारियों को घुसपैठों के साथ नहीं जोड़ा जाना चाहिए क्योंकि वे केवल कुछ समय के लिए ही किसी की संपत्ति में प्रवेश करते हैं. न्यूयॉर्क शहर में, किसी संपत्ति पर केवल 30 दिनों के लिए रहने वाले लोग स्क्वैटर के अधिकारों का उपयोग कर सकते हैं.

वेनेजुएला के टिकटॉकर मोरेनो के 500,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और उनके इस नए वायरल वीडियो को 40 लाख से अधिक बार देखा गया है. इस हैरान करने वाले वीडियो ने एक बार फिर, अमेरिका में प्रवासियों के मुद्दे पर लोगों को काफी हद तक दो धड़ों में बांट दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement