आरुषि-हेमराज हत्याकांड की आरोपी नूपुर तलवार को फिलहाल एक रात और गाजियाबाद के डासना जेल में ही बितानी पड़ेगी.
नूपुर तलवार के वकील और सीबीआई की दलीलें सुनने के बाद गाजियाबाद के एडिशनल सेशंस जज की अदालत ने याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा है.
कोर्ट याचिका पर अपना फैसला बुधवार को सुनाएगी.
इससे पहले नूपुर तलवार के वकील ने दलील दी कि सीबीआई जानबूझकर आरोपी को फंसाने की कोशिश कर रही है. जबकि सीबीआई ने जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि आरुषि और हेमराज की हत्या दस्ताने पहनकर हुई थी जिस वजह से मौका-ए-वारदात से फिंगर प्रिंट्स नहीं मिले थे.
गौरतलब है कि सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में कहा था कि घटना की रात उस घर में चार लोग मौजूद थे, जिसमें से दो लोग मर चुके हैं और दो जिंदा हैं.