हरियाणा का एक डेयरी किसान अपने भैंसे का वीर्य बेचकर हर साल 40 लाख रुपये की कमाई करता है. कुरुक्षेत्र के करमवीर सिंह का मुर्राह भैंसा ‘युवराज’ उसके लिए धन का स्रोत बन गया है, क्योंकि उसके भैंसे के वीर्य की उत्तर भारत में काफी मांग है.
करमवीर ने कहा, ‘भैंसे के वीर्य बेचने से हमारी कमाई हर साल 40 लाख रुपये से ज्यादा है, क्योंकि हमारे साढ़े 5 साल के मुर्राह भैंसे के वीर्य की मांग पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित कई राज्यों में है.’ उसने ‘युवराज’ को चप्परचिरी में चल रहे पंजाब कृषि मेले में खरीदा था. उन्होंने कहा, ‘हम वीर्य की हर खुराक 300 रुपये की दर से बेचते हैं.’
करमवीर ने कहा कि हर साल करीब 15 हजार से 20 हजार खुराक बिक्री होती है.
पंजाब राज्य किसान आयोग के डेयरी विशेषज्ञ अनिल कौरा ने कहा, ‘किसान मुर्राह वीर्य इसलिए खरीदने को प्राथमिकता देते हैं कि ऐसी हर भैंस 4 हजार लीटर दूध देती है, जबकि मिश्रित नस्ल की भैंस 2 हजार से 2200 लीटर दूध देती है.’