scorecardresearch
 

सेक्स एजुकेशन पर सरकारी रुख की खिल्ली उड़ाता वीडियो हुआ वायरल

सेक्स एजुकेशन को लेकर भारत में लोग कम ही बात करना चाहते हैं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन ने 27 जून को ये कहकर एक विवाद को जन्म दे दिया था कि स्कूलों में सेक्स एजुकेशन पर बैन लगवा दिया जाए.

Advertisement
X

सेक्स एजुकेशन को लेकर भारत में लोग कम ही बात करना चाहते हैं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 27 जून को ये कहकर एक विवाद को जन्म दे दिया था कि स्कूलों में सेक्स एजुकेशन पर बैन लगवा दिया जाए. इसको ध्यान में रखते हुए ईस्ट इंडिया कॉमेडी ने एक वीडियो बनाया है, जिसमें सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सेक्स एजुकेशन की लेक्चर क्लास को दिखाया गया है.

Advertisement

इस वीडियो को 14 जुलाई को पोस्ट किया गया और अभी तक इसे 2.5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. सोशल मीडिया पर इसे जमकर शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो की शुरुआत होती है एक क्लासरूम से जहां कई स्कूली स्टूडेंट्स मौजूद हैं.

क्लासरूम के ब्लैकबोर्ड पर लाल चॉक से लिखा है 'Sex Education (Govt approved)'. क्लास में टीचर बच्चों को इंडियन कल्चर और फीमेल वैल्यूज के बारे में बताते हैं और साथ ही ये भी बताते हैं कि बच्चे तो भगवान का गिफ्ट होते हैं. लेकिन साथ ही ये भी कहते हैं कि अगर लड़की पैदा हो जाए तो खाप पंचायत के पास रिटर्न पॉलिसी भी होती है.

सेक्स एजुकेशन की बात जब होमोसेक्सुएलिटी तक पहुंचती है तो टीचर बताते हैं कि क्यों भारत में गे कल्चर मान्य नहीं है. टीचर के मुताबिक लड़का अगर लड़के से शादी करेगा तो दहेज नहीं मिलेगा, जबकि लेस्बियन कल्चर अच्छा है क्योंकि फिर तो दोनों तरफ से दहेज मिलेगा.

Advertisement

सेक्स एजुकेशन की क्लास कैसे खत्म होती है और ऐसा क्या हो जाता है कि क्लास में मौजूद एक लड़की खड़े होकर चीखने लगती है सेक्स... सेक्स... सेक्स... इसके लिए देखें पूरा वीडियोः

Advertisement
Advertisement