IPS अधिकारी आरिफ शेख ने हाथ छोड़कर सिर पर सामान ढो रहे साइकिलसवार का वीडियो शेयर किया है. शख्स ट्रैफिक में साइकिल चलाता दिख रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने साइकिल सवार शख्स के जज्बे की तारीफ की. वहीं कई लोग ऐसे भी थे, जो इस शख्स और IPS अधिकारी की आलोचना की और कहा कि सेफ्टी के लिए ये ठीक नहीं है.
ट्विटर पर इस वीडियो को IPS अधिकारी आरिफ शेख (IPS Arif Shaikh) ने शेयर किया. आरिफ 2005 कैडर के IPS अधिकारी हैं. वीडियो का कैप्शन है, 'और कुछ मिले ना मिले...लाइफ में बस इतना कॉन्फिडेंस मिल जाए...'. इस वीडियो को अब तक 10 लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं. 7 हजार से ज्यादा रीट्वीट हो चुके हैं.
वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स दोनों हाथ छोड़कर साइकिल चला रहा है, उसके सिर पर काफी सामान है. इस दौरान सड़क पर कई वाहन भी आते-जाते दिख रहे हैं. सिर पर सामान और ट्रैफिक के बावजूद इस शख्स ने बैलेंस मेंटेन किया.
इस वीडियो पर कई यूजर्स ने कमेंट किए हैं. कुछ यूजर्स ने शख्स के इस स्टंट को रिस्की करार दिया. कुछ लोगों ने कहा कि यह यातायात नियमों का उल्लंघन है. हालांकि, कुछ लोगों ने लिखा है कि इस शख्स का क्या चालान किया जा सकता है?
एक शख्स ने लिखा- सब दो वक्त की रोटी का मसला है जनाब, वरना पता उसे भी है. जनाब की मौत और जिंदगी दोनों साथ साथ चल रही है
संदीप नाम के यूजर ने लिखा, इस शख्स के कॉन्फिडेंस को सैल्यूट. हालांकि, एक यूजर ने तंज भरे अंदाज में यह भी लिखा कि वह सब तो ठीक है, पर यह बंदा ब्रेक कैसे लगाएगा?
वहीं, एक यूजर ने लिखा कि मेरे हिसाब से यह कॉन्फिडेंस ना होकर इस शख्स की रोजाना की प्रैक्टिस है. हरीश श्रीनारायण नाम के यूजर ने लिखा-सर ये कॉन्फिडेंस नहीं है... ये गरीबी है, जो आपको कॉन्फिडेंस दिख रही है.
जलज प्रजापति ने लिखा- पेट की भूख और संसाधनों की कमी, वरना मेरे देश में बहुत प्रतिभावान लोग है.
रितेश नाम के यूजर ने लिखा- जब जिम्मेदारियां की चक्की पीसती हैं तो ऐसा कॉन्फिडेंस आ जाता है. मनोज कुशवाहा ने लिखा, देख रहा है विनोद...कैसे BMW वाले को साइकिल वाले का कॉन्फिडेंस चाहिए.
वहीं, सैकत दास नाम के यूजर ने लिखा कि वह इस शख्स को व्यक्तिगत तौर पर जानते हैं और यह शख्स बहुत मेहनती है. हालांकि, यह वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.